लखनऊ-नोएडा के बाद कानपुर-बनारस में भी कमिश्नरेट सिस्टम होगा लागू, योगी कैबिनेट की मंजूरी
Zee News
जनवरी 2020 में राजधानी लखनऊ और नोएडा में प्रयोग के तौर पर कमिश्नरेट प्रणाली शुरू की गई थी. दोनों जगह पर अपराध में नियंत्रण में सफलता भी मिली है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ और नोएडा के बाद अब वाराणसी और कानपुर में भी कमिश्नरेट सिस्टम लागू हो गया. गुरुवार को सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई. प्रदेश के बड़े शहरों में अपराध पर नियंत्रण करने के लिए इस सिस्टम का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था, जिसे सीएम ने हरी झंडी दे दी है. लखनऊ और नोएडा में एक साथ शुरू हुआ था कमिश्नरी सिस्टम गौरतलब है कि जनवरी 2020 में राजधानी लखनऊ और नोएडा में प्रयोग के तौर पर कमिश्नरेट प्रणाली शुरू की गई थी. दोनों जगह पर अपराध नियंत्रण में सफलता भी मिली है. इसके बाद से योगी सरकार पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली को अन्य महानगरों में भी लागू करने की तैयारी कर रही थी. आज दो और जिलों का नाम इसमें जुड़ गया है. अब यहां पर भी एडीजी या उनके स्तर के अधिकारी पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात होंगे. अभी किसी भी जिले में 6-7 आईपीएस ऑफिसर तैनात होते हैं, लेकिन नया सिस्टम लागू होने पर एक जनपद में 15 से 20 आईपीएस तैनात किये जाएंगे.More Related News