लखनऊ के आंगनबाड़ी स्कूल में क्या कर रहीं प्रियंका चोपड़ा? शेयर किए वीडियो
AajTak
प्रियंका चोपड़ा और यूनिसेफ का मकसद उत्तर प्रदेश में लड़कियों के खिलाफ हिंसा और भेदभाव को खत्म करना है. प्रियंका, अलग-अलग यूनिसेफ केंद्रों का दौरा कर रही हैं. उन्होंने अपने इस दौरे के दौरान पारंपरिक चिकनकारी ड्रेस पहनी थी. उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें वो लैंगिक समानता पर बात कर रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों भारत में हैं. मुंबई में अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करने और दोस्तों से मिलने के बाद अब लखनऊ पहुंच गई हैं. लखनऊ में प्रियंका चोपड़ा को एक आंगनबाड़ी में जाते देखा गया. प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो और फोटोज शेयर की हैं. इनमें वो उत्तर प्रदेश में यूनिसेफ की तरफ से एक फील्ड ट्रिप के लिए निकलीं.
प्रियंका पहुंचीं आंगनबाड़ी
प्रियंका चोपड़ा और यूनिसेफ का मकसद उत्तर प्रदेश में लड़कियों के खिलाफ हिंसा और भेदभाव को खत्म करना है. प्रियंका, अलग-अलग यूनिसेफ केंद्रों का दौरा कर रही हैं. उन्होंने अपने इस दौरे के दौरान पारंपरिक चिकनकारी ड्रेस पहनी थी. वीडियो में प्रियंका ने कहा कि भारत में लैंगिक असमानता असमान अवसरों की ओर ले जाती है, खासकर लड़कियों के लिए.
उन्होंने अपने बचपन में लखनऊ में पढ़ाई की है. उन्होंने परिवार और दोस्तों के साथ बिताए दिनों को याद किया. साथ ही बताया कि उनकी पहचान के लोग आज भी लखनऊ में रहते हैं. प्रियंका कहती हैं कि वो देखना चाहती हैं कि उनके समय से ही शहर और राज्य में क्या बदलाव आए हैं.
प्रियंका ने कहा, "अभी मैं यूनिसेफ के साथ भारत के लखनऊ में हूं. मैंने अपने बचपन के कुछ साल लखनऊ के स्कूल में बिताए हैं. यहां मेरा परिवार और मेरे दोस्त रहते हैं.' उन्होंने आगे उत्तर प्रदेश में लड़कियों के खिलाफ हिंसा और भेदभाव को खत्म करने का समाधान ढूंढने के बारे में बात की.
उन्होंने वीडियो में कहा, "हम लड़कियों के खिलाफ हिंसा और भेदभाव को खत्म करने के उद्देश्य से किए जा रहे काम को देखने के लिए यूनिसेफ के अलग-अलग भागीदारों के पास जा रहे हैं. मैं रोजमर्रा की जिंदगी में उनके सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में सुनूंगी और समाधान देखूंगी, क्योंकि बड़े पैमाने पर समाधान की जरूरत है.'