लखनऊ: ऐतिहासिक धरोहरों का आज से पर्यटक कर सकेंगे दीदार, इन नियमों का करना होगा पालन
Zee News
डीएम ने अभिषेक प्रकाश ने बताया कि बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, पिक्चर गैलरी समेत नॉन कंटेनमेंट जोन में स्थित सभी ऐतिहासिक धरोहरों को पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है.
लखनऊ: राजधानी लखनऊ स्थित ऐतिहासिक धरोहरों का आज से पर्यटक दीदार कर सकेंगे. इस दौरान पर्यटकों को कोविड गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा. बिना मास्क के इमारतों में एंट्री नहीं होगी. जबकि इमारतों में एंट्री के लिए डिजिटम पेमेंट को अनिवार्य कर दिया गया है. पर्यटकों के प्रवेश और निकास के द्वार की अलग-अलग व्यवस्था रहेगी. बड़ा इमामबाड़ा में एक समय में 200 तो छोटा इमामबाड़ा में 40 को ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी. इसको लेकर डीएम अभिषेक प्रकाश ने देर रात आदेश जारी किया है. ई-टिकटों की होगी बिक्री डीएम ने अभिषेक प्रकाश ने बताया कि बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, पिक्चर गैलरी समेत नॉन कंटेनमेंट जोन में स्थित सभी ऐतिहासिक धरोहरों को पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है. बिना फेस मास्क व सैनिटाइजेशन के प्रवेश नहीं मिलेगा. प्रवेश द्वार पर पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग व पल्स ऑक्सीमीटर से जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा. आमजन की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए ई-टिकटों की बिक्री की जाएगी.स्मारकों की पार्किंग व कैफेटेरिया में डिजिटल पेमेंट को ही बढ़ावा दिया जाएगा.More Related News