
लक्ष्मी पूजा के दिन क्यों रिलीज हो रही सलमान खान-कटरीना कैफ की 'टाइगर 3'? YRF के हेड ने बताया
AajTak
इंडिया टुडे संग बातचीत में YRF के डिस्ट्रीब्यूशन के वीपी रोहन मल्होत्रा ने कहा- हमें फिल्म में भरोसा है और लगता है कि लक्ष्मी पूजा के दिन इसे रिलीज करना सही है.
सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर 'टाइगर 3' दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है. 12 नवंबर को ये सिनेमाघरों में आ रही है. सलमान-कटरीना की पहली फिल्म है जो दिवाली पर पहली बार रिलीज होगी. YRF ने इसके पीछे वजह बताई है. इंडिया टुडे संग बातचीत में YRF के डिस्ट्रीब्यूशन के वीपी रोहन मल्होत्रा ने कहा- हमें फिल्म में भरोसा है और लगता है कि लक्ष्मी पूजा के दिन इसे रिलीज करना सही है.
रोहन ने कही ये बात "हम सभी के दिमाग में यही आया कि हमें नंबर्स के बारे में नहीं सोचना है. ओपनिंग डे पर फिल्म कितना भी कमाए, हमें उस पर ध्यान नहीं देना. हमें लगता है कि 'टाइगर 3' हम लोगों को प्रॉफिट देने ही वाली है. लोग इस फिल्म को पसंद करेंगे ही करेंगे. लक्ष्मी पूजा के दिन सभी लोग घर पर होंगे, पर हम इस दिन को शुभ मानते हैं. इसलिए ये फिल्म हम इस दिन रिलीज कर रहे हैं."
"इस साल के शुरुआत में हम लोगों ने 'पठान' रिलीज की थी. फिल्म ने अच्छा किया. तब तो कोई त्योहार भी नहीं था. पर हां, यह उम्मीद जरूर थी कि रिपब्लिक डे पर अगर इसे रिलीज करेंगे तो ऑडियन्स शाहरुख को देखने के लिए सिनेमाघरों में जरूर पहुंचेगी. YRF में हम लोग फिल्म के लाइफटाइम बिजनेस पर फोकस करते हैं. शाहरुख की फिल्म हमने मिलकर इसलिए भी रिलीज की, क्योंकि हम एक्टर के स्टारडम में यकीन रखते हैं."
सलमान खान के स्टारडम के बारे में रोहन ने कहा- 'टाइगर 3' के साथ हम ये बात जानते हैं कि फिल्म शानदार हिट होने वाली है,. सलमान का चार्म ऑडियन्स को सिनेमाघरों तक खींचकर जरूर लेकर आएगा. लक्ष्मी पूजा का दिन अच्छा है तो ऐसे में हमें अच्छे नंबर्स में कमाई मिलेगी. दिवाली वीकेंड भी है तो इससे भी हमें फायदा मिल सकता है. सलमान खान 'टाइगर 3' के साथ स्पाई यूनिवर्स में एंट्री ले रहे हैं. यह इनकी तीसरी फ्रैंचाइजी फिल्म है. इस फिल्म में शाहरुख का कैमियो देखने को मिलने वाला है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.