लक्षद्वीप इंतज़ामिया ने सुधार के कदमों को ठहराया जायज़, कहा- मालदीव की तर्ज़ पर होगी तरक्की
Zee News
प्रिवेंशन ऑफ एंटी सोशल एक्ट (पासा) लागू करने के फैसले को सही ठहराते हुए डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट एस असकर अली ने कहा ये कदम ड्रग्स स्मगलिंग और बच्चों के साथ बढ़ते जिंसी जियादती के मामलों को रोकने के लिए किया गया है.
कोच्चि: अपने सुधार से मुतअल्लिक कदमों को लेकर ओपोज़ीशन की तंकीदों का सामना कर रहे लक्षद्वीप इंतज़ामिया ने गुरुवार को कहा कि वह लक्षद्वीप जज़ीरे के मुस्तकबिल के लिहाज से मंसूबाबंद तरीके से बुनियाद रख रहा है और दो अशरे में इसे मालदीव की तर्ज़ पर तरक्की की राह पर गामज़न करना चाहता है. इस तरह के कदमों को लक्षद्वीप की अवाम को यकीन में लिए बिना उठाने के इल्ज़ामों को खारिज करते हुए डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट एस असकर अली ने कहा कि ज़ाती मफाद तलाश करने वाले लोग और गौर-कानूनी कारोबार में मुलव्विस लोग इंतज़ामिया के खिलाफ अफवाह फैला रहे हैं.More Related News