
रोहित शेट्टी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को बताया 'सबसे हैंडसम कॉप', एक्टर को ओटीटी डेब्यू के लिए इस तरह किया राजी
AajTak
सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही रोहित शेट्टी की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आने वाले हैं. इस शो कत्रेलार्बहुत दमदार है और इसे जनता पसंद कर रही है. अब रोहित ने बताया है कि उन्होंने सिद्धार्थ को उनकी पहली वेब सीरीज के लिए राजी कैसे किया.
रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में सिद्धार्थ मल्होत्रा की एंट्री हाल ही में धमाके के साथ अनाउंस हो गई. रोहित की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' का ट्रेलर आया और इसे देखने के बाद कॉप यूनिवर्स के फैन्स को ये यकीन हो गया है कि सिद्धार्थ का नया कॉप उस माहौल को बरकरार रखने वाला है, जो सिंघम-सिम्बा-सूर्यवंशी ने बनाया है.
जनता तो 'इंडियन पुलिस फोर्स' का ट्रेलर देखने के बाद सिद्धार्थ ककी तारीफ़ कर ही रही है, लेकिन डायरेक्टर रोहित शेट्टी भी अपने नए पुलिस ऑफिसर से बहुत इम्प्रेस नजर आ रहे हैं. हाल ही में एक बातचीत में रोहित ने सिद्धार्थ की जमकर तारीफ़ की और बताया कि उन्होंने एक्टर को वेब डेब्यू के लिए राजी कैसे किया.
सिद्धार्थ के किरदार पर बनेगी पूरी फिल्म एक हालिया इंटरव्यू में रोहित ने बताया कि उन्होंने अपनी वेब सीरीज के लिए सबसे पहले सिद्धार्थ को ही कास्ट किया था. इस कास्टिंग के साथ ही रोहित ने ये भी खुलासा किया कि सिद्धार्थ के लिए उनके प्लान्स बड़े हैं. उन्होंने बताया, 'सिड (सिद्धार्थ) और मैं साथ में कुछ करने का प्लान कर रहे थे और तब मैंने उन्हें इंडियन पुलिस फोर्स की ये स्क्रिप्ट नैरेट की. मैंने उन्हें ये भी बताया कि ये एक वेब सीरीज है और अगर वो साथ आते हैं तो हम यकीनन इसे एक बिग स्केल एक्शन फिल्म की तरह शूट करेंगे.'
रोहित ने की सिद्धार्थ की तारीफ बड़े पर्दे को सिंघम (अजय देवगन), सिम्बा (रणवीर सिंह) और सूर्यवंशी (अक्षय कुमार) जैसे तीन बड़े कॉप किरदार दे चुके रोहित से जब पूछा गया कि बतौर कॉप सिद्धार्थ कैसे लगे? तो उन्होंने तुरंत जवाब दिया, 'मेरे हिसाब से, वो सबसे हैंडसम कॉप हैं.'
सिद्धार्थ के कॉप यूनिवर्स में आने की बात करें तो, कुछ रिपोर्ट्स में ये भी सामने आया था कि अजय की 'सिंघम 3' में रोहित के सारे पुलिस किरदार नजर आएंगे और उनमें सिद्धार्थ भी होंगे. 'इंडियन पुलिस फोर्स' 19 जनवरी को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो रहा है. इस शो में सिद्धार्थ के साथ, शिल्पा शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और शरद केलकर जैसे एक्टर्स भी काम कर रहे हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.