![रॉकेट बने Bajaj के दोनों शेयर, शुरुआती कारोबार में Nifty 18 हजार के पार](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202209/share_market_rally_getty-sixteen_nine.jpg)
रॉकेट बने Bajaj के दोनों शेयर, शुरुआती कारोबार में Nifty 18 हजार के पार
AajTak
इससे पहले बाजार ने लगातार गिरावट के बाद इस सप्ताह के पहले दिन सोमवार को वापसी की. सोमवार को सेंसेक्स 60 हजार अंक के स्तर को पार करने में सफल रहा था. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 321.99 अंक (0.54 फीसदी) मजबूत होकर 60,115.13 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी 103 अंक (0.58 फीसदी) की बढ़त के साथ 17,936.35 अंक पर बंद हुआ था.
Stock Market Today: वैश्विक बाजारों से मिल रहे सपोर्ट के बीच घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन अच्छी तेजी देखी जा रही है. कई बड़े शेयरों की रैली से भी घरेलू बाजार को सपोर्ट मिल रहा है. इस कारण बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों आज शुरुआती कारोबार में 0.60 फीसदी से ज्यादा उछल गए. निफ्टी ने तो सेशन शुरू होते ही 18000 अंक के स्तर को पार कर लिया. बजाज फिनसर्व का शेयर तो शुरुआती कारोबार में ही बीएसई पर करीब 07 फीसदी की तेजी में है.
प्री-ओपन सेशन से बाजार मजबूत
घरेलू बाजार प्री-ओपन सेशन (Pre-Open Session) से ही मजबूत बना हुआ है. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स करीब 200 अंक की बढ़त के साथ 60,300 अंक के पास कारोबार कर रहा था. एनएसई निफ्टी करीब 60 अंक मजबूत होकर 18,000 अंक के पास कारोबार कर रहा था. वहीं, सिंगापुर में एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) का फ्यूचर कांट्रैक्ट सुबह के नौ बजे 115.5 अंक की बढ़त लेकर 18,057 अंक पर कारोबार कर रहा था. इससे संकेत मिल रहा था कि घरेलू बाजार आज कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ कर सकता है. सुबह के 09:40 बजे सेंसेक्स करीब 415 अंक के फायदे के साथ 60,530 अंक के पास कारोबार कर रहा था था. वहीं निफ्टी लगभग 125 अंक चढ़ कर 18,060 अंक के पास कारोबार कर रहा था.
सोमवार को सेंसेक्स ने बनाया ये रिकॉर्ड
इससे पहले बाजार ने लगातार गिरावट के बाद इस सप्ताह के पहले दिन सोमवार को वापसी की. सोमवार को सेंसेक्स 60 हजार अंक के स्तर को पार करने में सफल रहा था. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 321.99 अंक (0.54 फीसदी) मजबूत होकर 60,115.13 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी 103 अंक (0.58 फीसदी) की बढ़त के साथ 17,936.35 अंक पर बंद हुआ था. इससे पहले पिछले सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में भारी उथल-पुथल देखने को मिली थी. हालांकि अंतत: बाजार हल्की तेजी में बंद होने में सफल रहा था. शुक्रवार को कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 104.92 अंक (0.18 फीसदी) के फायदे के साथ 59,793.14 अंक पर रहा था. इसी तरह निफ्टी 34.50 अंक (0.19 फीसदी) मजबूत होकर 17,833.30 अंक पर बंद हुआ था.
ग्लोबल मार्केट से मिल रहा सपोर्ट
![](/newspic/picid-1269750-20250204031919.jpg)
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.