!['रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' पर साधा कंगना रनौत ने निशाना, बोलीं- करण जौहर थोड़ी शर्म करो](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202307/kangana-12-sixteen_nine.jpg)
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' पर साधा कंगना रनौत ने निशाना, बोलीं- करण जौहर थोड़ी शर्म करो
AajTak
कंगना ने करण पर निशाना साधते हुए लिखा है कि वह 90 के दशक की फिल्मों को कॉपी कर रहे हैं जो कि सही नहीं. बता दें कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आए हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिल्ममेकर कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में आती रहती हैं. इस बार उन्होंने करण जौहर की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर टिप्पणी कर दी है. लंबी-चौड़ी पोस्ट में कंगना ने करण पर निशाना साधते हुए लिखा है कि वह 90 के दशक की फिल्मों को कॉपी कर रहे हैं जो कि सही नहीं. बता दें कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आए हैं.
कंगना ने शेयर की पोस्ट कंगना ने लिखा- भारतीय ऑडियन्स तीन घंटे की फिल्म देख रही है और यहां नेपो गैंग का वही सास बहू का रोना चल रहा है. लेकिन करण को 250 करोड़ फिल्म से बनाने की क्या जरूरत है? करण जौहर, तुम्हें शर्म करनी चाहिए, खुद को भारतीय सिनेमा का शहंशाह बताने के लिए. अपने फंड्स को वेस्ट मत करो, वैसे ही इंडियन फिल्म इंडस्ट्री परेशानी में चल रही है. नए और टैलेंटेड फिल्ममेकर्स को फिल्में बनाने दो. ऑडियन्स को तुम अब बेवकूफ नहीं बना सकते हो.
कंगना ने आगे लिखा- लोगों ने खराब फिल्मों का बायकॉट करना शुरू कर दिया है. जिनमें फेक सेट्स बनाए होते हैं और फेक कॉस्ट्यूम्स नजर आते हैं. इस तरह के कपड़े रियल लाइफ में कौन पहनता है. दिल्ली में इतने खराब घर तुम्हें कहां मिलेंगे? क्या खराब चीजें तुमने फिल्म में दिखाई हैं? अपनी ही 90 के दशक की फिल्मों को तुम कॉपी कर रहे हो करण जौहर. और तुम अपनी ही खरीब कहानी पर कैसे 250 करोड़ रुपये खर्च कर सकते हो. तुम्हें इतना पैसा फिल्म बनाने के लिए देने को तैयार कौन होता है, जबकि आजकल फिल्म बनाने के लिए पैसा इकट्ठा करना ही अपने आप में एक बड़ा स्ट्रगल है.
इसकी के साथ कंगना रनौत ने रणवीर सिंह को भी सलाह देते हुए लिखा- मैं रणवीर सिंह को सलाह देना चाहती हूं कि करण जौहर की बातों में आना बंद कर दो. उसका ड्रेसिंग सेंस खराब है जो तुम्हारा भी हो सकता है. एक साधारण इंसान की तरह कपड़े पहनना शुरू कर दो, जैसे धर्मेंद्र जी और विनोद खन्ना जी अपने जमाने में पहना करते थे. इंडियन लोग कार्टून को आइडेंटिफाई नहीं कर पाते हैं. जो खुद को हीरो भी बताता है. तुम देखो साउथ के हीरोज किस तरह के कपड़े पहनते हैं. अपनी डिग्निटी को किस तरह कैरी करते हैं. वह मर्द दिखते हैं. हमारे भारत के कल्चर को खराब करने की कोशिश मत करो तुम.
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना के पास दो फिल्में हैं, जिनमें वह नजर आने वाली हैं. पहली है, 'तेजस' जिसमें एक्ट्रेस एक पायलट की भूमिका अदा करती दिखेंगी. वहीं, दूसरी फिल्म है 'इमरजेंसी', जिसमें वह इंदिरा गांधी का रोल प्ले करती नजर आने वाली हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250215153424.jpg)
नई फिल्म में इंटेंस अवतार में दिखेंगे कार्तिक आर्यन, फर्स्ट लुक वायरल, यूजर्स बोले- आशिकी 3 है क्या?
अनुराग बसु और कार्तिक आर्यन की फिल्म पर सस्पेंस काफी समय से बना हुआ था. अब इसका ऑफिशियल फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. 'पुष्पा 2' की 'किसिक गर्ल' यानी श्रीलीला इसमें हीरोइन होंगी, जो कार्तिक के साथ रोमांस करती नजर आएंगी.
![](/newspic/picid-1269750-20250215072553.jpg)
शेक्सपियर का नाटक, मिट्टी की गुल्लक और 'पुष्पा 2' का धमाका... ये है 'बॉक्स ऑफिस' की ब्लॉकबस्टर कहानी
आखिर फिल्मों की कामयाबी को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से नापने का सिलसिला शुरू कैसे हुआ? इस बॉक्स ऑफिस में कौन सा बॉक्स है और कौन सा ऑफिस? इसका इतिहास क्या है और शेक्सपियर जैसे अंग्रेजी के महानतम नाटककारों से इसका क्या कनेक्शन है? आइए आज बॉक्स ऑफिस की इस पूरी आभा में गोता लगते हैं...