
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की सक्सेस पर कंगना रनौत ने उठाए सवाल, बोलीं- करण पैसे फेंककर कुछ भी करवा सकते हैं
AajTak
कंगना ने करण की फिल्म के कलेक्शन पर सवाल उठाए हैं. एक्ट्रेस को यह फिल्म अच्छी नहीं लगी. ऐसे में उनका मानना है कि एक बेकार फिल्म इतनी कमाई कैसे कर सकती है. ऐसे में कंगना ने सबूत के साथ करण पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पैसे देकर कुछ भी बदलवा सकते हैं.
करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' हर बीतते दिन के साथ अच्छे से अच्छा कलेक्शन कर रही है. पहले दिन फिल्म ने 11.10 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, दूसरे दिन 16 करोड़ की कमाई करके टोटल 27 करोड़ यह कमा चुकी है. करण जौहर और फिल्म की पूरी स्टार कास्ट इस आंकड़े को देखकर काफी खुश हो रही है. पर कंगना रनौत, लगातार करण जौहर के वो वीडियोज शेयर कर रही हैं, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि पैसा फेंककर वह कुछ भी कर सकते हैं. फिल्म हिट हो या फ्लॉप, वह अपनी फिल्म के केवल अच्छे ही रिव्यूज मीडिया में छपवा सकते हैं.
कंगना ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो कंगना ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें करण से एक स्टूडेंट सवाल कर रहा है. जिसके जवाब में करण कहते हैं कि नंबर्स बदले जा सकते हैं. वह पैसे देकर कुछ भी बदलवा सकते हैं. कंगना ने अपनी इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- वाह, करण जौहर जी जो बोल रहे हैं कि मैं पैसे फेंककर कुछ भी करवा सकता हूं. कुछ भी प्रीपरेशन बिल्ड कर सकता हूं. फ्लॉप को हिट, हिट को फ्लॉप, दिन को रात, रात को दिन साबित कर सकता हूं, सिर्फ पैसे फेंककर. क्या आपको लगता है करण जौहर सही बोल रहा है?
कंगना ने करण की फिल्म के कलेक्शन पर सवाल उठाए हैं. एक्ट्रेस को यह फिल्म अच्छी नहीं लगी. ऐसे में उनका मानना है कि एक बेकार फिल्म इतनी कमाई कैसे कर सकती है. ऐसे में कंगना ने सबूत के साथ करण पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पैसे देकर कुछ भी बदलवा सकते हैं. तो इसका मतलब तो यही हुआ कि करण ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के कमाई के आंकड़े भी मैन्युपुलेट किए हैं.
इससे पहले भी कंगना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर रणवीर सिंह, आलिया भट्ट पर निशाना साधा था. रणवीर को एक्ट्रेस ने 'कार्टून' कहा था. साथ ही कहा था कि वह करण जौहर की दी हुई सलाह पर चलना बंद करें. फैशन च्वॉइस को लेकर भी कंगना ने सवाल खड़े किए थे. करण और कंगना का 36 का आंकड़ा पुराना रहा है. कंगना जब करण के चैट शो में आई थीं तो उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे, तभी से दोनों के बीच अनबन चल रही है. कंगना ने साफ तौर पर करण को इंडस्ट्री में नेपोटिज्म फैलाने का जिम्मेदार बताया था.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.