रैली के दौरान पीएम मोदी को कहे अपशब्द, हो गया हंगामा, 12 के खिलाफ FIR
Zee News
कार्यकर्ताओं द्वारा अपशब्द के प्रयोग का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. जिसके बाद बीजेपी जिला अध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी (Narendra Tripathi) ने मामले को गंभीरता से लिया और पूरी पार्टी समेत मझगवां थाना पहुंच गए
संजय लोहानी/सतनाः Abusive Words Against Prime Minister Narendra Modi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पिछले कुछ दिनों से महंगाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress Protest) का विरोध प्रदर्शन जारी है. सतना जिले (Satna District) में भी कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध में रैली निकालकर प्रदर्शन कर रहे थे. तभी किसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को लेकर अपशब्द कह दिए. पूरी रैली का वीडियो सामने के बाद 12 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. महंगाई का कर रहे थे विरोध यहां सतना में महंगाई के विरोध करते हुए कांग्रेस जिला सचिव नवनीत गुप्ता (Navneet Gupta) की अगुआई में कार्यकर्ता रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. रैली करते हुए तहसील कार्यालय की ओर सभी कार्यकर्ता बढ़ रहे थे, तभी किसी ने माइक पर प्रधानमंत्री के लिए अपशब्द कह दिए. बस फिर क्या था, इतने में पूरी रैली में सन्नाटा छा गया.More Related News