रैपिडएक्स की दो टनल बनकर तैयार, गाजियाबाद की टनल का काम 75 फीसदी पूरा
Zee News
जून-2023 में पहले फेज में गाजियाबाद के दुहाई डिपो से साहिबाबाद स्टेशन तक रैपिडएक्स का संचालन शुरू कर दिया जाए. एनसीआरटीसी का ये टारगेट है. फरवरी-2022 में आनंद विहार से न्यू अशोक नगर की तरफ टनल बननी शुरू हुई थी. समानांतर टनल बनाने के लिए दूसरी मशीन अप्रैल-2022 में लॉन्च हुई थी.
गाजियाबाद. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल (रैRapidx) कॉरिडोर पर दिल्ली सेक्शन में टनल बनाने का काम पूरा हो गया है. अब टनल के भीतर ट्रैक बिछाने और ओएचई वायर इंस्टॉल करने पर काम शुरू होगा.
More Related News