रेलवे स्टेशन के साइन बोर्ड पर लिखा होता है MSL, आपको पता है इसका मतलब?
Zee News
भारतीय रेल (Indian Railway) नेटवर्क की गिनती दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में होती है. हर स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए वहां पर पूछताछ केंद्र से लेकर स्टेशन मास्टर का दफ्तर मौजूद होता है.
नई दिल्ली: भारतीय रेल (Indian Railway) नेटवर्क की गिनती दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में होती है. हर स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए वहां पर पूछताछ केंद्र से लेकर स्टेशन मास्टर का दफ्तर मौजूद होता है. रेलवे सफर के लिए रेल हेल्प लाइन नंबर 139 पर जानकारी लेने की सुविधा के साथ, रेलवे और IRCTC के एप के जरिए भी कोई भी जानकारी चुटकियों में मिल जाती है. इसी तरह आपने अपने शहर के रेलवे स्टेशन में उसकी पहचान से जुड़ा साइन बोर्ड (Sign Borad) भी देखा होगा. पीले रंग के इस बोर्ड पर हिंदी और अंग्रेजी के साथ-साथ वहां की स्थानीय भाषा में भी स्टेशन का नाम लिखा होता है. रेलवे स्टेशन के नाम के बोर्ड के निचले हिस्से पर उस स्टेशन से समंदर तल की ऊंचाई का भी जिक्र होता है. जैसे MSL 214-42 Mts. अलग अलग रेलवे स्टेशन पर ये संख्या अलग-अलग होती है. क्या आपको इस MSL का मतलब पता है, अगर नहीं तो आइये हम बताते हैं.More Related News