
'रेड 2' को मिला विलेन, अजय देवगन से टक्कर लेते नजर आएंगे रितेश देशमुख
AajTak
अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' हाल ही में अनाउंस हुई थी. फिल्म की कास्ट में अजय के साथ वाणी कपूर का नाम भी सामने आया. पिछली फिल्म में अजय के सामने सौरभ शुक्ला ने विलेन का रोल किया था. अब 'रेड 2' में विलेन के रोल के लिए रितेश देशमुख को कास्ट किया गया है.
अजय देवगन के फैन्स को कुछ दिन पहले ही एक गुड न्यूज मिली है. अजय की पॉपुलर फिल्मों में से एक 'रेड' का सीक्वल बनने जा रहे है. हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट शेयर की थी. फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर से आई.आर.एस, ऑफिसर अमय पटनायक के रोल में लौट रहे हैं.
2018 में आई 'रेड' में अजय के साथ इलियाना डी'क्रूज नजर आई थीं. इस बार फिल्म के कास्ट में उनकी जगह वाणी कपूर ने ली है. पहली फिल्म में अजय के साथ विलेन के रोल में नजर आए सौरभ शुक्ला ने भी अच्छा माहौल जमाया था. इसलिए 'रेड 2' में विलेन कौन होगा, ये जानने की जिज्ञासा अजय के फैन्स को काफी जोर से हो रही थी. तो अच्छी खबर ये है कि 'रेड 2' के विलेन का नाम फाइनल हो गया है.
'रेड 2' में विलेन की एंट्री बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख 'रेड 2' में अजय देवगन के सामने टक्कर लेते नजर आएंगे. कॉमेडी फिल्मों के लिए याद किए जाने वाले रितेश ने 'एक विलेन' में बहुत दमदार नेगेटिव रोल निभाया था. इसके बाद वो 'मरजावां' में भी विलेन के रोल में नजर आए थे. अब 'रेड 2' में रितेश का विलेन बनकर आना बॉलीवुड फैन्स के लिए एक एक्साइटिंग खबर है क्योंकि बड़े पर्दे पर अजय और रितेश की टक्कर यकीनन देखने लायक होगी.
इस साल अजय के पास हैं कई फिल्में 2024 में अजय देवगन कई दमदार फिल्मों में नजर आने वाले हैं. 'रेड 2' की अनाउंसमेंट के साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट भी शेयर कर दी थी. अजय की ये फिल्म 15 नवंबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज होनी है. इससे पहले रोहित शेट्टी के साथ अजय अपना सुपरकॉप अवतार लेकर 'सिंघम अगेन' में लौट रहे हैं. इसके अलावा उनके पास तब्बू और जिमी शेरगिल के साथ 'औरों में कहां दम था' भी है.
इसी साल अजय का एक और एक्साइटिंग प्रोजेक्ट स्क्रीन्स पर आने वाला है. आर माधवन और ज्योतिका के साथ उनकी फिल्म 'शैतान' भी इसी साल रिलीज होगी. लंबे समय से अजय की टलती चली जा रही फिल्म 'मैदान' भी बड़े पर्दे पर पहुंच सकती है. यानी अजय फैन्स के लिए ये साल बहुत मजेदार होने वाला है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.