![रुबीना के ट्रॉफी जीतने पर क्या बोले- अली-निक्की, शेयर किया एक्सपीरियंस](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202102/untitled_design_11_0-sixteen_nine.jpg)
रुबीना के ट्रॉफी जीतने पर क्या बोले- अली-निक्की, शेयर किया एक्सपीरियंस
AajTak
आखिरकार बिग बोस का फिनाले हो ही गया और हम सबको विजेता नाम पता चल गया. शो का ख़िताब रुबीना दिलैक ने अपने नाम किया. रुबीना दिलैक ने बिग बॉस 14 की ट्रॉफी के साथ 36 लाख रुपये भी जीते. राहुल वैद्य फर्स्ट रनर अप रहे.
आखिरकार बिग बोस का फिनाले हो ही गया और हम सबको विजेता नाम पता चल गया. शो का ख़िताब रुबीना दिलैक ने अपने नाम किया. रुबीना दिलैक ने बिग बॉस 14 की ट्रॉफी के साथ 36 लाख रुपये भी जीते. राहुल वैद्य फर्स्ट रनर अप रहे. बिग बॉस के घर में रुबीना जी तोड़ मेहनत करती नजर आईं और इसी तरह रुबीना ने अपनी स्ट्रांग पर्सनेलिटी दिखाई. शो खत्म होने के बाद आजतक के रिपोर्टर ने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से 3 कंटेस्टेंट्स राखी सावंत, निक्की तंबोली और अली गोनी से बातचीत की जहां तीनों ने अपने एक्सपीरियंस शेयर किए. आजतक से खास बातचीत के दौरान राखी सावंत ने कहा, "मैं घर में चैलेंजर के तौर पर आई थी तो मुझको कहीं न कहीं पता था कि मैं इस गेम की विजेता हो ही नहीं सकतीं. जब एक मौका आया कि कोई भी सदस्य 14 लाख रूपए लेकर घर से बेघर हो सकता है तो मैंने वही रास्ता चुना और इस रेस से बाहर हो गईं" वहीं राखी ने इसी के साथ अपने कुछ पल शेयर किए जहां उन्होंने बताया कि असलियत में भी वो कैसी हैं, उन्होंने कहा कि वो जो भी कुछ करती थी वो सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए करती थीं और इसी वजह से वो इंडस्ट्री में आज भी जी रही हैं. राखी ने कहा कि उन्हें पहले दिन से ही पता था रुबीना ही विनर होंगी. वहीं राखी ने बताया कि उनका टॉप 5 में पहुंचना एक लक्ष्य था जो पूरा हुआ, इसलिए उन्होंने ट्रॉफी की जगह पैसों को चुना.More Related News
![](/newspic/picid-1269750-20250215072553.jpg)
शेक्सपियर का नाटक, मिट्टी की गुल्लक और 'पुष्पा 2' का धमाका... ये है 'बॉक्स ऑफिस' की ब्लॉकबस्टर कहानी
आखिर फिल्मों की कामयाबी को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से नापने का सिलसिला शुरू कैसे हुआ? इस बॉक्स ऑफिस में कौन सा बॉक्स है और कौन सा ऑफिस? इसका इतिहास क्या है और शेक्सपियर जैसे अंग्रेजी के महानतम नाटककारों से इसका क्या कनेक्शन है? आइए आज बॉक्स ऑफिस की इस पूरी आभा में गोता लगते हैं...