
रिश्तों में उलझी अंकिता, इमोशनल ड्रामा ने बनाया कमजोर, क्या बनेंगी बिग बॉस विनर?
AajTak
बिग बॉस के 17वें सीजन की शुरुआत 15 अक्टूबर 2023 को हुई थी. प्रीमियर वाले दिन जब सलमान खान ने स्टेज पर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को बुलाया, तो दर्शकों के चेहरे चमक उठे. अंकिता ने पवित्रा रिश्ता शो से घर-घर पहचान बनाई है. टीवी की फेवरेट बहू को बिग बॉस में देखने के लिए सभी एक्साइटेड थे.
बिग बॉस 17 का फिनाले करीब आ चुका है. जल्द इस सीजन का विनर दुनिया के सामने होगा. शो की ट्रॉफी कौन उठाएगा. ये रविवार को पता चल जाएगा. पर फिलहाल बिग बॉस देखकर यही लग रहा है कि मेकर्स अंकिता लोखंडे की इमेज सुधारकर उन्हें ट्रॉफी देने की कोशिश में लगे हुए हैं. पूरे सीजन में लाचार दिखने वाली अंकिता एकदम से एक्टिव हो गई हैं. उन्हें अपनी गलतियों का एहसास हो रहा है. उनकी लाचारी देखकर अब तक तो ऐसा ही लग रहा है कि वो बिग बॉस नहीं, बल्कि 'पवित्रा रिश्ता' शो को दोबारा जी रही हैं.
दमदार तरीके से हुई थी अंकिता की एंट्री बिग बॉस के 17वें सीजन की शुरुआत 15 अक्टूबर 2023 को हुई थी. प्रीमियर वाले दिन जब सलमान खान ने स्टेज पर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को बुलाया, तो दर्शकों के चेहरे चमक उठे. अंकिता ने 'पवित्रा रिश्ता' शो से घर-घर पहचान बनाई है. टीवी की फेवरेट बहू को बिग बॉस में देखने के लिए सभी एक्साइटेड थे.
स्टेज पर अंकिता को देखकर समझ आ रहा था कि वो दमदार गेम खेलकर फिनाले में अपनी जगह जरूर बनाएंगी. 'पवित्रा रिश्ता' में उन्हें अर्चना के तौर पर देखा गया था. बिग बॉस में लोग अंकिता की रियल पर्सनालिटी देखने के उत्सुक थे. फिर अंकिता ने पति विक्की जैन के साथ बिग बॉस हाउस में कदम रखा. शुरुआत में वो एक लीडर की तरह नजर आईं. ईशा मालवीय, मनारा चोपड़ा, मुनव्वर फारूकी, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा और तहलका सभी उनके ईद-गिर्द घूम रहे थे. अंकिता जो कहती थीं किसी के लिए भी उनकी बात को ना कहना मुश्किल होता.
बनाया भाई-बहन का रिश्ता शो शुरू हुआ ही था कि अंकिता का धीरे-धीरे सबसे बॉन्ड बनने लगा. उन्होंने ईशा को छोटी बहन और तलहका-अरूण को अपना भाई माना. मनारा भी अंकिता के क्लोज आने की कोशिश में लगी थीं, लेकिन ईशा की वजह से दोनों का बॉन्ड नहीं बन पाया. अंकिता सबकी फेवरेट बन रही थीं, लेकिन फिर वो अचानक लोगों के प्रति डोमिनेट होने लगीं. उन्हें लगता कि वो जो कह रही हैं और कर रही हैं वही सही है. बाकी सब गलत है.
शुरू हुआ रोना-धोना एक ओर जहां अंकिता डोमिनेट नेचर दिखा रही थीं. वहीं उनके पति विक्की जैन घरवालों से रियल बॉन्ड बनाकर गेम स्ट्रांग कर रहे थे. विक्की घर के वो बड़े भाई बन गए थे, जिनकी सलाह पर पूरा शो चल रहा था. किसी को गेम के लिए कोई सलाह चाहिए होती, तो विक्की के पास ही आता था. पर विक्की, अंकिता से ज्यादा गेम और कंटेस्टेंट्स को टाइम दे रहे थे. अब अंकिता नहीं, बल्कि घर में विक्की का बोलबाल था.
विक्की को चारो ओर पॉपुलर होता देखकर अंकिता को जलन होने लगी. वो दिन रात बस एक ही चीज कहती कि विक्की मुझे टाइम नहीं देता... विक्की मुझे टाइम नहीं देता. जबकि विक्की ने कहा भी कि अगर एक-दूसरे के साथ समय बिताना था, तो घर ही रहते है. अंकिता लोगों के साथ फन करने के बजाए बस या तो कंबल में सोती दिखतीं या फिर विक्की से लड़ती दिखतीं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.