![रिवीलिंग वन ऑफ शोल्डर ब्रालेट-ट्राउजर में Urfi Javed ने दिखाईं अदाएं, यूजर ने क्यों कहा- खतरनाक ड्रेस?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202202/picsart_22-02-13_12-17-44-427-sixteen_nine.jpg)
रिवीलिंग वन ऑफ शोल्डर ब्रालेट-ट्राउजर में Urfi Javed ने दिखाईं अदाएं, यूजर ने क्यों कहा- खतरनाक ड्रेस?
AajTak
उर्फी अपने नए वीडियो में मस्टर्ड कलर की वन ऑफ शोल्डर ब्रालेट में नजर आ रही हैं. उर्फी ने अपनी सेक्सी रिवीलिंग ब्रालेट को लाइट ब्राउन कलर की ट्राउजर के साथ कैरी किया है. उर्फी ने अपने लुक को ट्रेंडी नेकपीस के साथ स्टाइलिश टच दिया है. एक्ट्रेस ने बालों को हाफ टाई करके बाकी बालों को कर्ली लुक देकर ओपन रखा है.
फैशन क्वीन उर्फी जावेद के फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. उर्फी ने नए दिन के साथ अपना सुपर सिजलिंग नया लुक फैंस के साथ शेयर कर दिया है. हमेशा की तरह इस बार भी उर्फी सेक्सी और बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं. उर्फी के सिजलिंग लुक पर उनका किलर एटीट्यूड किसी के भी दिल को घायल कर सकता है.
More Related News