रिवीलिंग आउटफिट में रामानंद सागर की परपोती Sakshi Chopra, ट्रोल्स बोले- उर्फी जावेद की बहन
AajTak
साक्षी चोपड़ा ने जो सूट पहना है उसमें ऑरेंज ब्रा, टाइट पैंट्स और लॉन्ग कोट है. इसके साथ ही साक्षी चोपड़ा ने बेज कलर की डिजाइनर हैट लगाई है. न्यूड मेकअप किया है. पिंक लिपस्टिक लगाकर लुक को कम्प्लीट किया है.
रामानंद सागर की परपोती साक्षी चोपड़ा, बोल्डनेस के मामले में किसी से कम नहीं हैं. सोशल मीडिया पर रोज साक्षी चोपड़ा की एक से बढ़कर एक बोल्ड फोटोज वायरल होती हैं. पैपराजी भी साक्षी की तस्वीरें लेने से पीछे नहीं हटते. पैपराजी द्वारा खींची साक्षी की लेटेस्ट फोटोज अब चर्चा में हैं. इन फोटोज में साक्षी चोपड़ा ने ऑरेंज कलर का सूट पहना है.
फोटोज हो रहीं वायरल साक्षी चोपड़ा ने जो सूट पहना है उसमें ऑरेंज ब्रा, टाइट पैंट्स और लॉन्ग कोट है. इसके साथ ही साक्षी चोपड़ा ने बेज कलर की डिजाइनर हैट लगाई है. न्यूड मेकअप किया है. पिंक लिपस्टिक लगाकर लुक को कम्प्लीट किया है. इस कैजुअल लुक को साक्षी चोपड़ा ने पारंपरिक टच भी दिया है. माथे पर एक छोटी सी बिंदी लगाई है जो सेंटर ऑफ अट्रैक्शन है.
कुछ लोगों को साक्षी चोपड़ा का यह लुक पसंद आया है तो कुछ ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने तो साक्षी चोपड़ा की तुलना उर्फी जावेद से कर डाली. एक ने उन्हें उर्फी जावेद की बहन बता डाला. एक और यूजर ने लिखा, "बैंगकॉक की लड़की यहां मुंबई की सड़कों पर कैसे स्पॉट हो गई." एक यूजर ने लिखा, "हाय बेचारी, एक ब्लॉन्ड बेब बनने के लिए यह कितना ट्राय कर रही है."
बोल्ड आउटफिट में न्यू ईयर सेलिब्रेट करती दिखीं Sakshi Chopra, यूजर्स बोले- इसे ठंड नहीं लगती?
साक्षी चोपड़ा पहले भी अपने कपड़ों की वजह से यूजर्स के निशाने पर आ चुकी हैं. हालांकि साक्षी कभी इनका जवाब नहीं देती और न ही उन्हें कोई फर्क पड़ता नजर आता है. साक्षी इंस्टाग्राम पर काफी फेमस हैं. साथ ही उनके बोल्ड लुक्स कभी-कभी मुंबई की सड़कों पर भी देखने को मिल जाते हैं. साक्षी चोपड़ा के पेशे की बात करें तो वह सिंगर और सॉन्ग राइटर हैं. साक्षी चोपड़ा, मोती सागर की बेटी मीनाक्षी सागर की बेटी हैं. साक्षी चोपड़ा यूएस के लॉस एंजलिस में रहती हैं. हालांकि पिछले काफी समय से वह मुंबई में हैं.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.