रिलीज हुआ Saba Azad का नया गाना, Hrithik Roshan ने यूं बढ़ाया हौसला
AajTak
ऋतिक रोशन सबा को लेकर काफी केयरिंग और प्रोटेक्टिव हैं. इस बात का उदाहरण कई वायरल पिक्चर्स में देखा जा चुका है. वहीं अब जब सबा आजाद का नया गाना आया है, तो ऋतिक ने उनके लिये पोस्ट शेयर करके हौसला बढ़ाया.
बीते कुछ महीनों से बॉलीवुड गलियारों में ऋतिक रोशन और सबा आजाद के प्यार के चर्चे हैं. बॉलीवुड के नये कपल को हमेशा ही साथ घूमते-फिरते देखा जाता है. यही नहीं, अब तो सोशल मीडिया पर भी ऋतिक और सबा एक-दूसरे की तारीफ में पोस्ट लिखने लगे हैं. जैसे अभी ऋतिक ने सबा के लिये लिखा है.
सबा के लिये ऋतिक का पोस्ट ऋतिक रोशन सबा को लेकर काफी केयरिंग और प्रोटेक्टिव हैं. इस बात का उदाहरण कई वायरल पिक्चर्स में देखा जा चुका है. वहीं अब जब सबा आजाद का नया गाना आया है, तो ऋतिक ने उनके लिये पोस्ट शेयर करके हौसला बढ़ाया. असल में सबा आजाद एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ सिंगर भी बेहतरीन हैं. 17 जून को सबा आजाद का न्यू सॉन्ग I Hear Your Voice रिलीज हुआ.
ब्रा-शॉर्ट्स में Namrata Malla का 'फायरी' लुक, देख कर यूजर्स बोले- Uff
I Hear Your Voice सबा के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है, जिसके लिये वो काफी समय से इंतजार कर रहीं थीं. वहीं जैसे ही सबा का न्यू सॉन्ग आया ऋतिक ने फौरन सोशल मीडिया पर उनके लिये एक स्पेशल मैसेज शेयर किया. इंस्टाग्राम स्टोरी पर सबा का गाना शेयर करते हुए ऋतिक लिखते हैं, ये बहुत सुंदर है. इसके साथ ही उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाई है.
Nikamma Box Office Day 1: सुपर फ्लॉप साबित हुई Shilpa Shetty की 'निकम्मा'? फर्स्ट डे की कमाई ने किया निराश
कब कर रहे हैं शादी रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतिक रोशन और सबा आजाद एक-दूसरे को काफी पसंद करते हैं. इन दोनों को ही एक-दूसरे का साथ काफी अच्छा लगता है. सबा ऋतिक की फैमिली का दिल भी जीत चुकी हैं. यही नहीं, सुजैन को भी सबा की कंपनी काफी पसंद आई. पर ऋतिक और सबा आजाद अपने रिश्ते को फिलहाल ऐसे ही रखना चाहते हैं. वो नहीं चाहते हैं कि जल्दबाजी में उनका रिश्ता किसी मोड़ से गुजरे. इसलिये फिलहाल तो इनका शादी का कोई प्लान नहीं लग रहा है.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.