![रिलायंस पावर के बाद रिलायंस इंफ्रा को लेकर अनिल अंबानी का ये प्लान, शेयर 12% भागा](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202409/66ed21d8ad242-reliance-power-said-it-settled-all-disputes-with-cfm--as-100-per-cent-shares-of-vipl-have-been-pledg-193626380-16x9.jpg)
रिलायंस पावर के बाद रिलायंस इंफ्रा को लेकर अनिल अंबानी का ये प्लान, शेयर 12% भागा
AajTak
पिछले एक साल की बात करें तो अनिल अंबानी की इस कंपनी ने 82 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं YTD के दौरान इस शेयर में 48 प्रतिशत की तेजी आई है. जबकि छह महीने में यह शेयर 26 फीसदी भागा है. शेयर ने आज 52 सप्ताह का हाई लेवल 318 रुपये प्रति शेयर को छुआ है.
अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से तूफानी तेजी जारी है, जिस कारण शेयर ने 5 दिन में ही करीब 50 फीसदी का रिटर्न दे दिया है. अब रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 300 रुपये के पार पहुंच चुका है. शुक्रवार को रिलायंस इंफ्रा के शेयर (Reliance Infra Share) 11.25% चढ़कर 316.94 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. एक महीने पहले यह शेयर 238 रुपये पर था, जो अब 316.94 रुपये पर पहुंच चुका है और एक महीने के दौरान 32 फीसदी तक रिटर्न दे चुका है.
पिछले एक साल की बात करें तो अनिल अंबानी की इस कंपनी ने 82 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं YTD के दौरान इस शेयर में 48 प्रतिशत की तेजी आई है. जबकि छह महीने में यह शेयर 26 फीसदी भागा है. शेयर के 52 सप्ताह का हाई लेवल 318 रुपये प्रति शेयर है, जो आज यानी 20 सितंबर को टच किया है. वहीं 52 सप्ताह का निचला स्तर 144.45 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 12.58 हजार करोड़ रुपये है.
रिलायंस इंफ्रा के शेयर में क्यों तूफानी तेजी? पिछले कुछ समय से अनिल अंबानी अपनी कंपनी को आगे बढ़ाने पर फोकस कर रहे हैं. हाल ही में अनिल अंबानी ने रिलायंस पावर (Reliance Power) के कर्ज को खत्म कर दिया है. जबकि रिलायंस इंफ्रा ने कर्ज को भी कम किया है. अब कंपनी 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड जुटाने जा रही है. इससे शेयरों में शानदार तेजी आई है.
कंपनी जुटाने जा रही 3000 करोड़ रिलायंस इंफ्रा को लेकर अनिल अंबानी की बड़ी तैयारी है. रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने 19 सितंबर को बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कुल 3,014.4 करोड़ के इक्विटी शेयरों के प्रेफरेंशियल इश्यू को मंजूरी दे दी है. इसमें 240 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर 12.56 करोड़ शेयर या कन्वर्टिबल वॉरंट जारी किए जाएंगे. इसका मकसद कंपनी का प्रमोटर्स स्टेक बढ़ाना है. अब इस फैसले के बाद कंपनी का प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिये नेटवर्थ 9,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,000 करोड़ रुपये हो जाएगा.
रिलायंस पावर के शेयर में भी तेजी रिलायंस पावर के शेयर (Reliance Power Share) में आज अपर सर्किट लगा है और यह 5 प्रतिशत चढ़कर 36.34 रुपये पर पहुंच चुका है. एक दिन पहले ही खबर आई थी कि कंपनी ने अपने सभी कर्ज चुका दिए हैं, जिसके बाद ये तेजी देखी जा रही है. पांच दिन के दौरान इसमें 20.85% की तेजी आई है.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.)
![](/newspic/picid-1269750-20250204031919.jpg)
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.