
रियल लाइफ में कैसी हैं 'पंड्या स्टोर' की 'छबीली', पूजा-जिम से दिन की शुरुआत, किसने दिए स्पेशल गिफ्ट्स?
AajTak
मेघा अपने दिन की शुरूआत एक्सरसाइज करके करती हैं. वो सबसे पहले जिम में जाकर जमकर पसीना बहाती हैं, जिससे वो अपने आप को कैमरे में अच्छा दिखने के लिए फिट रख सकें. मेघा ने फिटनेस की बातों के बीच सोने और अपने खाने के शौकीन होने की भी बात कही.
स्टार प्लस के सीरियल 'पंड्या स्टोर' में 'छबीली' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मेघा शर्मा टीवी की काफी पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. शो में उनका काम लोगों को काफी पसंद भी आता है. मेघा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं लेकिन लोग उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा नहीं जानते. लोग मेघा को और जाने पहचाने, उसके लिए आज तक ने उनके साथ पूरा एक दिन बिताया जिसमें उन्होंने अपने डेली रूटीन के बारे में लोगों को बताया और अपने साथ अपने घर का टूर भी दिया.
डे आउट विद मेघा शर्मा
मेघा अपने दिन की शुरूआत एक्सरसाइज करके करती हैं. वो सबसे पहले जिम में जाकर जमकर पसीना बहाती हैं, जिससे वो अपने आप को कैमरे में अच्छा दिखने के लिए फिट रख सकें. मेघा ने फिटनेस की बातों के बीच सोने और अपने खाने के शौकीन होने की भी बात कही. मेघा ने ये भी कहा कि अगर उनका बस चले तो वो पूरा दिन सो भी सकती हैं लेकिन उनका फिट रहना जरूरी है. इसी बीच उन्होंने अपनी डाइट के बारे में बताया कि वो घर का साधारण खाना ही पसंद करती हैं लेकिन वो हफ्ते में एक बार जंक फूड जरूर खाती हैं ताकि वो अपनी फूड क्रेविंग को काबू कर पाएं.
इसके बाद मेघा अपने घर पहुंची जहां उन्होंने बताया कि उनके कपड़ों से लेकर हर चीज उन्हें उनकी मां ने गिफ्ट किया है, क्योंकि उन्हें कोई और कुछ गिफ्ट करने वाला फिलहाल उनके जीवन में नहीं है. उन्होंने तैयार होते समय अपना परफ्यूम का कलेक्शन भी लोगों को दिखाया और बताया कि उन्हें परफ्यूम कलेक्ट करने का बहुत शौक है. वो हर चीज के लिए अलग परफ्यूम का इस्तेमाल करती हैं और उसके लिए वो दीवानी हैं. मेघा ने अपने स्किन केयर रूटीन के बारे में भी बात की और कहा कि वो काफी लाइट मेकअप का इस्तेमाल करती हैं.
मेघा का होम-टूर
इसके बाद, मेघा ने अपने घर का टूर दिया जिसमें उन्होंने अपने घरवालों से भी मिलवाया. उनका मानना है कि घर में कोई अगर आए तो उसके लिए घर की एंट्री गेट पर काफी पॉजिटिव चीजों का इस्तेमाल होना जरूरी है जिसके लिए उन्होंने घर के बाहर पौधों और अलग तरह के शोपीस आइटम रखे हुए हैं. टूर के दौरान उन्होंने अपने क्यूट से वॉटर कंटेनर और किताबों के कलेक्शन से भी रूबरू कराया, जो दिखने में काफी अच्छा लग रहा था और उनके अंदर के बचपने को भी दिखा रहा था. उन्होंने लोगों को उनके पालतू कछुए से भी मिलवाया, जिसे वो कई बार अपने साथ ऑडिशन के टाइम पर अपने साथ ले जा चुकी हैं क्योंकि वो उनके लिए लकी है. इसी बीच मेघा ने एक अजीब बात भी बताई. उन्होंने अपनी पेंटिग शौक के बारे में बताया कि उन्होंने एक पेंटिग के लिए अपने घर की दीवार का कलर बदलवा दिया था ताकि वो उनके साथ मैच हो सकें.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.