रियलिटी शो में सोनू सूद ने कंटेस्टेंट से किया वादा, लॉकडाउन चाहे 1 महीने रहे या 6 महीने, आपके घर खाना पहुंचेगा
AajTak
डांस दीवाने सीजन 3 के आगामी एपिसोड में सोनू सूद जजों के पैनल में शामिल होंगे. शो में मौजूदा एक कंटेस्टेंट ने सोनू सूद का शुक्रिया अदा करते हुए उन्हें गिफ्ट के तौर पर ट्रिब्यूट दिया. बता दें कि सोनू सूद ने कोरोनावायरस के दौरान लोगों की काफी मदद की है. वह उनके मसीहा बने हैं. उनके डांस ने सोनू का दिल ऐसे जीता कि वे अपने आंसू रोक नहीं पाए.
रियलिटी शो डांस दीवाने सीजन 3 के आगामी एपिसोड में सोनू सूद सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में जजों के पैनल में शामिल होंगे. शो में मौजूदा एक कंटेस्टेंट ने सोनू सूद का शुक्रिया अदा करते हुए उन्हें ट्रिब्यूट दिया. बता दें कि सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान लोगों की काफी मदद की है. वह उनके मसीहा बने हैं. शो में कंटेस्टेंट ने फिल्म अग्निपथ का सॉन्ग 'अभी मुझ में कहीं' पर डांस किया और उनका दिल जीता. कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस को देख सोनू अपने आंसू रोक नहीं पाए. सोनू: राशन देने का किया वादा एक्टर सोनू सूद को उनका यह डांस इतना पसंद आया कि उन्होंने प्रतियोगी की परफॉर्मेंस की सराहना की और धन्यवाद कहा. इसके अलावा, नोरा फतेही ने भी खड़े होकर उनके लिए ताली बजाई. यहां तक कि शो की होस्ट भारती सिंह भी सोनू के गले लगीं और इमोशनल हो गईं.छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?