
रिफ्यूजी सरायों पर ताला, सायरन और घुसपैठ का सीढ़ी रूट... क्या चल रहा उस बॉर्डर पर जहां ट्रंप ने लगाई इमरजेंसी?
AajTak
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी हो चुकी है. राष्ट्रपति बनने के बाद उन्होंने अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर आपातकाल घोषित करने का ऐलान किया. इससे साफ है कि वह देश में दाखिल हो रहे अवैध प्रवासियों को लेकर गंभीर हैं. ऐसे में अमेरिका से सटे मेक्सिको बॉर्डर पर हलचल मची हुई है.
जल्दी करो, जल्दी करो, जल्दी करो... दीवार पर लगी सीढ़ी पर चढ़कर दूसरी ओर जाने की कोशिश कर रही जिम्बाब्वे की एक युवती से यह शब्द बार-बार कहे जा रहे थे. जगह थी अमेरिका और मेक्सिको बॉर्डर. नजारा था डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने के बाद देश की दक्षिणी सीमा पर मची हलचल का.
स्टील की बनी यह दीवार अमेरिका के कैलिफोर्निया को मेक्सिको के तिजुआना शहर से अलग करती है. ट्रंप के आदेश के बाद आलम ये है कि सीमा पर रिफ्यूजी कैंप बंद हो गए हैं. कई शेल्टर्स पर ताले लग गए हैं. दूसरी ओर से लोग सीढ़ियां लगाकर अमेरिकी सीमा में दाखिल हो रहे हैं. रह-रहकर इलाके में सायरन की आवाजें गूंज रही हैं.
वेनेजुएला की एक महिला कैथरीन रोमेरो ने बताया कि वह गुस्से में हैं, वह दुखी हैं और वह अब हर इमोशन को फील कर रही हैं. वह कहती हैं कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि ये असल में हो रहा है.
अमेरिका से प्रवासियों को मिला झटका
ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के कुछ घंटों के भीतर ही CBP One मोबाइल ऐप को बंद कर दिया है. इस मोबाइल ऐप को यूएस कस्टम और बॉर्डर प्रोटेक्शन ने लॉन्च किया था. इस ऐप के जरिए लाखों अवैध प्रवासियों को लीगल स्टेटस दिया जाता है. अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर शरण लेने वाले बढ़-चढ़कर इस ऐप का इस्तेमाल करते रहे हैं.

इजराइल ने गाजा में फिर से हमले शुरू कर दिए हैं. इजराइल की वायुसेना ने गाजा में हमास के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की है. फिलिस्तीनी अफसरों के मुताबिक इन हमलों में अब तक 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं सैकड़ों घायल हैं. 19 जनवरी को इजराइल-हमास में शुरू हुए सीजफायर के बाद इजराइल का गाजा में यह सबसे बड़ा हमला है.

सुनीता विलियम्स 9 महीने बाद अंतरिक्ष से धरती पर लौट आई हैं. स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल ने फ्लोरिडा के तट पर सफलतापूर्वक स्प्लैशडाउन किया. सुनीता के साथ तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री भी वापस आए. नासा ने इस सफल वापसी की पुष्टि की है. देखें सुनीता विलियम्स के स्पेस से रवानगी से लेकर समंदर में लैंडिंग तक का वीडियो.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ जानते हैं कि ज्यादा महत्वाकांक्षा पाकिस्तान में जेल या फांसी पर चढ़ा देती है. पाकिस्तान पहले भारत के खिलाफ अनर्गल आरोप लगाता रहा है. पर अब ऐसा नहीं कर रहा है. पाकिस्तान सरकार टार्गेट किलिंग को कभी गैंगवार, कभी आंतरिक संघर्ष तो कभी अनजान हमलावरों की करतूत बताकर अपनी इज्जत बचाने की कोशिश कर रही है.