राहुल गांधी ने 'PM का मतलब पनौती मोदी' बोल कर BJP की मुराद पूरी कर दी
AajTak
क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की हार के बाद सोशल साइट X पर ट्रेंड कर रहे 'पनौती' शब्द ने राजनीति में घुसपैठ बना ली है. राहुल गांधी ने एक रैली में 'PM का मतलब पनौती मोदी' के रूप में समझाया है. हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी को 'मूर्खों के सरदार' बताया था... और ये सिलसिला जारी है!
क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल के बाद ट्रेंड कर रहा 'पनौती' चुनावी राजनीति में भी दाखिल हो चुका है. 2023 के क्रिकेट वर्ल्ड कप विधानसभा चुनावों से पहले से चल रहा था, चुनाव नतीजे आने से पहले ही खत्म भी हो गया. जिस दिन अहमदाबाद में वर्ल्ड कप का फाइनल मैच चल रहा था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में चुनाव प्रचार कर रहे थे. बाद में, मैच खत्म होने से पहले वो नरेंद्र मोदी स्टेडियम भी पहुंचे.
फाइनल मैच को लेकर पूरे देश में जोश हाई था, लेकिन भारत मैच हार गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजयी कैप्टन को कप दिया और सीधे ग्रीन रूम पहुंच गये जहां पूरा माहौल गमगीन था. तस्वीरें सामने आयीं तो खिलाड़ियों को गले लगाकर प्रधानमंत्री मोदी को वैसे ही ढाढ़स बंधाते देखा गया जैसे चंद्रयान मिशन 2 फेल हो जाने के बाद वो सिसकते इसरो के प्रमुख के. सिवन को चुप करा रहे थे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री मोदी का स्टेडियम पहुंचना और फिर खिलाड़ियों के ग्रीन रूम में घुस जाना बेहद नागवार गुजरा है - तभी तो वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार के लिए प्रधानमंत्री मोदी को जिम्मेदार बताते हुए राहुल गांधी ने बता रहे हैं, 'PM का मतलब पनौती मोदी.'
राहुल गांधी ने मोदी को 'पनौती' क्यों बोला?
हर जगह की तरह राजस्थान की एक रैली में राहुल गांधी सत्ता में आने पर कांग्रेस के जातिगत जनगणना के वादे को दोहरा रहे थे, और तभी अचानक वर्ल्ड कप की तरफ शिफ्ट हो गये. राहुल गांधी अपने उस बयान की याद दिला रहे थे कि जब मोदी मानते ही नहीं, और गरीबी को ही सबसे बड़ी जाति बताते हैं, तो वो खुद ओबीसी कैसे हुए?
राहुल गांधी बाड़मेर की बायतु रैली में भाषण दे रहे थे. कह रहे थे, पहले अपने हर भाषण में नरेंद्र मोदी आते थे... और बताते थे... 'मैं ओबीसी हूं'... याद है? ये सुनते ही भीड़ में से कुछ लोग 'पनौती-पनैती' कह कर शोर मचाने लगे. जाहिर है कांग्रेस समर्थक ही होंगे, जो सोशल मीडिया के ट्रेंड वाले अंदाज में रिएक्ट कर रहे होंगे.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है. इस पर आरजेडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी का कहना है कि बीजेपी नीतीश कुमार को लुभाने के लिए यह मांग कर रही है.आरजेडी ने यह भी कहा कि यह मांग सिर्फ चुनाव तक के लिए है और चुनाव के बाद बीजेपी का रवैया बदल सकता है. VIDEO
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.