राष्ट्रपति चुनाव में यूपी का अहम रोल, जानिए द्रौपदी मुर्मू को कितने मिल सकते हैं वोट?
AajTak
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष ने अपने-अपने पत्ते खोल दिए हैं. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू को प्रत्याशी घोषित किया है तो विपक्ष ने यशवंत सिन्हा को कैंडिडेट बनाया है.
राष्ट्रपति चुनाव में आदिवासी समुदाय की द्रौपदी मुर्मू को प्रत्याशी बनाकर एनडीए ने बड़ा सियासी दांव चला है. इसको लेकर उन लोगों को भी ये संदेश देने की कोशिश है कि महिला और आदिवासी समुदाय की द्रौपदी मुर्मू की जीत इस देश के वंचित समाज के लिए एक कोशिश है. ऐसे में द्रौपदी मुर्मू की जीत को तय करने में सबसे बड़ी भूमिका उत्तर प्रदेश की होगी.
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष ने अपने-अपने पत्ते खोल दिए हैं. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू को प्रत्याशी घोषित किया है तो विपक्ष ने यशवंत सिन्हा को कैंडिडेट बनाया है. राष्ट्रपति के चुनाव में उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है. वजह ये है कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए पड़ने वाले वोट्स में करीब 14 प्रतिशत वोट यूपी के पास हैं. ऐसे में देश के सबसे बड़े प्रदेश के सांसदों और विधायकों की भूमिका अहम रहने वाली है.
द्रौपदी मुर्मू को यूपी से मिलेंगे इतने वोट
राष्ट्रपति चुनाव में सांसद और देश भर के राज्यों की विधानसभाओं के विधायक वोट डालते हैं. ऐसे में अगर संख्या को देखा जाए तो इस आंकड़े का करीब 14 प्रतिशत वोट यूपी के पास है. यूपी जैसी सर्वाधिक जनसंख्या वाले राज्य के साथ-साथ देश की सबसे ज्यादा लोकसभा और विधानसभा सीटें भी यहीं पर है. एक सांसद के वोट की वैल्यू 700 और एक विधायक के वोट की वैल्यू देश में सबसे ज्यादा यानि 208 है. ऐसे में अगर एनडीए (बीजेपी+सहयोगी) की स्थिति को देखें तो 64 लोकसभा सांसद हैं. यूपी में अगर एक सांसद के वोट की वैल्यू 700 है तो ऐसे में एनडीए के यूपी से लोकसभा सांसदों के वोट की वैल्यू 44,800 होगा. वहीं, अगर राज्यसभा में बीजेपी सांसदों का मूल्य देखें तो सांसदों की संख्या 25 के वोट की कुल वैल्यू 17,500 है. इस तरह से लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों के वोट मिलाकर देखते हैं तो 62300 वैल्यू वोट रहा है.
यूपी विधानसभा में कुल 403 सदस्य हैं...
अब उत्तर प्रदेश के विधायकों का वैल्यू देखें तो यूपी में 403 विधान सभा सदस्यों में बीजेपी और सहयोगी दलों के 273 विधायक हैं. एक विधायक की वैल्यू 208 के हिसाब से बीजेपी और सहयोगियों को मिलाकर उनके वोट का मूल्य 56,784 होगा. अब अगर समाजवादी पार्टी गठबंधन के विधायकों और सांसदों की संख्या के आधार पर उनके वोट का वैल्यू तय करें तो सपा गठबंधन के 125 विधायकों के वोट की वैल्यू 26,000 होगी. उसी तरह सपा के अभी 3 लोकसभा और 3 राज्यसभा सांसदों के वोट की कीमत 4200 है. खास बात ये है कि अभी आजमगढ़ और रामपुर में चुनाव के बाद ये दो सांसद भी राष्ट्रपति चुनाव में वोट डाल पाएंगे. यूपी के सांसदों के वोट की गिनती में बीएसपी की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. बीएसपी के लोकसभा में 10 सांसद हैं तो वोट की वैल्यू 7000 हुआ. ये संख्या भी अहम है पर जैसे बीएसपी सुप्रीमो मायावती आखिरी समय तक अपने पत्ते नहीं खोलती हैं, ऐसे में इन वोट्स पर भी सबकी नजर रहेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के खजुराहो में केन-बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने ओंकारेश्वर फ्लोटिंग परियोजना का लोकार्पण और 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमि पूजन किया. पीएम ने अटल बिहारी वाजपेयी के सौवें जन्मदिन पर स्टाम्प और सिक्का जारी किया. देखें वीडियो.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है. इस पर आरजेडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी का कहना है कि बीजेपी नीतीश कुमार को लुभाने के लिए यह मांग कर रही है.आरजेडी ने यह भी कहा कि यह मांग सिर्फ चुनाव तक के लिए है और चुनाव के बाद बीजेपी का रवैया बदल सकता है. VIDEO
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.