राष्ट्रपति चुनाव में यूपी का अहम रोल, जानिए द्रौपदी मुर्मू को कितने मिल सकते हैं वोट?
AajTak
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष ने अपने-अपने पत्ते खोल दिए हैं. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू को प्रत्याशी घोषित किया है तो विपक्ष ने यशवंत सिन्हा को कैंडिडेट बनाया है.
राष्ट्रपति चुनाव में आदिवासी समुदाय की द्रौपदी मुर्मू को प्रत्याशी बनाकर एनडीए ने बड़ा सियासी दांव चला है. इसको लेकर उन लोगों को भी ये संदेश देने की कोशिश है कि महिला और आदिवासी समुदाय की द्रौपदी मुर्मू की जीत इस देश के वंचित समाज के लिए एक कोशिश है. ऐसे में द्रौपदी मुर्मू की जीत को तय करने में सबसे बड़ी भूमिका उत्तर प्रदेश की होगी.
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष ने अपने-अपने पत्ते खोल दिए हैं. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू को प्रत्याशी घोषित किया है तो विपक्ष ने यशवंत सिन्हा को कैंडिडेट बनाया है. राष्ट्रपति के चुनाव में उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है. वजह ये है कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए पड़ने वाले वोट्स में करीब 14 प्रतिशत वोट यूपी के पास हैं. ऐसे में देश के सबसे बड़े प्रदेश के सांसदों और विधायकों की भूमिका अहम रहने वाली है.
द्रौपदी मुर्मू को यूपी से मिलेंगे इतने वोट
राष्ट्रपति चुनाव में सांसद और देश भर के राज्यों की विधानसभाओं के विधायक वोट डालते हैं. ऐसे में अगर संख्या को देखा जाए तो इस आंकड़े का करीब 14 प्रतिशत वोट यूपी के पास है. यूपी जैसी सर्वाधिक जनसंख्या वाले राज्य के साथ-साथ देश की सबसे ज्यादा लोकसभा और विधानसभा सीटें भी यहीं पर है. एक सांसद के वोट की वैल्यू 700 और एक विधायक के वोट की वैल्यू देश में सबसे ज्यादा यानि 208 है. ऐसे में अगर एनडीए (बीजेपी+सहयोगी) की स्थिति को देखें तो 64 लोकसभा सांसद हैं. यूपी में अगर एक सांसद के वोट की वैल्यू 700 है तो ऐसे में एनडीए के यूपी से लोकसभा सांसदों के वोट की वैल्यू 44,800 होगा. वहीं, अगर राज्यसभा में बीजेपी सांसदों का मूल्य देखें तो सांसदों की संख्या 25 के वोट की कुल वैल्यू 17,500 है. इस तरह से लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों के वोट मिलाकर देखते हैं तो 62300 वैल्यू वोट रहा है.
यूपी विधानसभा में कुल 403 सदस्य हैं...
अब उत्तर प्रदेश के विधायकों का वैल्यू देखें तो यूपी में 403 विधान सभा सदस्यों में बीजेपी और सहयोगी दलों के 273 विधायक हैं. एक विधायक की वैल्यू 208 के हिसाब से बीजेपी और सहयोगियों को मिलाकर उनके वोट का मूल्य 56,784 होगा. अब अगर समाजवादी पार्टी गठबंधन के विधायकों और सांसदों की संख्या के आधार पर उनके वोट का वैल्यू तय करें तो सपा गठबंधन के 125 विधायकों के वोट की वैल्यू 26,000 होगी. उसी तरह सपा के अभी 3 लोकसभा और 3 राज्यसभा सांसदों के वोट की कीमत 4200 है. खास बात ये है कि अभी आजमगढ़ और रामपुर में चुनाव के बाद ये दो सांसद भी राष्ट्रपति चुनाव में वोट डाल पाएंगे. यूपी के सांसदों के वोट की गिनती में बीएसपी की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. बीएसपी के लोकसभा में 10 सांसद हैं तो वोट की वैल्यू 7000 हुआ. ये संख्या भी अहम है पर जैसे बीएसपी सुप्रीमो मायावती आखिरी समय तक अपने पत्ते नहीं खोलती हैं, ऐसे में इन वोट्स पर भी सबकी नजर रहेगी.
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महायुति एक बार फिर राज्य की सत्ता में वापसी कर रही है. जनता ने महायुति के तीनों दलों बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) पर भरोसा जताया. यही कारण है कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन एमवीए 60 सीट भी नहीं पाती नजर आ रही है.
IND vs AUS Perth Test Day 2 Highlights: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. दिन का जब खेल खत्म हुआ तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जमे हुए थे. पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर आउट हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए थे.