रायबरेली: गोवंश तस्करी की सूचना पर BJP विधायक की छापेमारी, प्रशासन पर उठाए गंभीर सवाल
AajTak
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक ट्रक में मवेशियों को भूसे की तरह भरने का वीडियो वायरल हो गया. जानकारी होने पर भाजपा विधायक अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने मौके पर मिले पशुओं के डॉक्टर से पूछा तो डॉक्टर ने बताया कि मवेशियों को एक गौशाला में भेजा जा रहा है. इसके बाद विधायक ने ट्रक को खुलवाया तो उसमें मवेशी भूसे की तरह भरे गए थे.
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में गोवंश तस्करी की आशंका पर भाजपा विधायक ने छापेमारी की. इस दौरान गोवंश जिस हालत में मिले, उसे देख दिल दहल जाएगा. सलोन थाना इलाके में गोवंशों को ट्रक में बुरी तरह से भरे जाने का वीडियो वायरल हुआ था. जानकारी होने पर सलोन भाजपा विधायक अशोक कोरी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे. पशु चिकित्साधिकारी की मौजूदगी में मवेशियों को भरा जा रहा था.
उनसे जब पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि इन्हें गौशाला भेजा जा रहा है. हालांकि वो यह नहीं बता सके कि यह काम रात के अंधेरे में क्यों हो रहा है और मोहम्मद वकील कौन है, जिसके ट्रक से गायों को भेजा जा रहा है. विधायक ने इस मामले की शिकायत की तो डीएम ने एसडीएम, सीओ और थाना प्रभारी की एक ज्वाइंट कमेटी बनाकर मामले की जांच की बात कही है. कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है.
बीजेपी विधायक अशोक कोरी ने कहा, 'मैं रात में लखनऊ से लौट रहा था, तभी कार्यकर्ताओं ने सूचना दी कि एसडीएम कोर्ट और वेटेनरी ऑफिसर अस्पताल के पास कुछ जानवर ट्रक में भरे जा रहे हैं. जानवरों को ट्रक में भरकर बंद कर दिया गया था. लोगों ने रोकने की कोशिश की तो उन्हें धमकी दी गई. वेटेनरी डॉक्टर से बात की. पुलिस इंस्पेक्टर को भी मामले की जानकारी दी.'
इसके बाद विधायक अशोक कोरी मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा तो करीब 16 टायरों वाला ट्रक पूरी तरीके से पैक था. ऊपर से तिरपाल से बांध दिया गया था. विधायक ने जब ट्रक को खुलवाया तो अंदर देखकर सभी दंग रह गए. ट्रक में मवेशियों को बेहद बुरी स्थिति में बांधा गया था. कुछ मवेशियों को चोटें भी आई हैं. सभी मवेशियों का मुंह बंधा हुआ था. ट्रक में मौरंग और बालू बिछा रखी थी.
मवेशियों के डॉक्टर ने कहा कि हम इनको गौशाला ले जा जा रहे हैं, लेकिन डॉक्टर ने जिस गौशाला का नाम लिया, उसमें 16 चक्के तो छोड़िए 8 चक्के का भी ट्रक नहीं जा सकता. मौके पर ड्राइवर मिराज अहमद उर्फ राजू मिला, उसने बताया कि ये लोग जौनपुर, लालगंज और मिर्जापुर से बड़े ट्रक मंगवाकर जानवरों को इकट्ठा कर भरते हैं और बिहार भेजते हैं. बिहार में जानवरों को शेल्टर के लिए भेजा जाता है. इसके बाद राजू के लिखित बयान लिए गए. उसने कई अन्य जगहों के बारे में भी जानकारी दी है. उसने बताया कि इस पूरे मामले में मवेशियों का डॉक्टर संलिप्त है.
यह भी पढ़ें: बंगाल: मवेशी तस्करी घोटाले में CBI की जांच तेज, चार BSF अफसरों को समन
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महायुति एक बार फिर राज्य की सत्ता में वापसी कर रही है. जनता ने महायुति के तीनों दलों बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) पर भरोसा जताया. यही कारण है कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन एमवीए 60 सीट भी नहीं पाती नजर आ रही है.
IND vs AUS Perth Test Day 2 Highlights: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. दिन का जब खेल खत्म हुआ तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जमे हुए थे. पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर आउट हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए थे.