राम लॉकेट 10, कुर्ता 250 रुपये में... रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले सज गए बाजार
AajTak
जब से राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख आई है उसके बाद से ही बाजारों की रौनक बढ़ गई है. अब तो छोटी सी छोटी और बड़ी दुकानों पर भी राम का नाम दिखाई देता है. इसमें सबसे ज्यादा मांग राम नाम के फोटो फ्रेम की है, इसके अलावा मंदिर का मॉडल भी सबसे ज्यादा मात्रा में बिक रहा है. राम की आकृति के लॉकेट और झंडा भी बड़ी तादाद में बिक रहे हैं.
अयोध्या में एक तरफ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. महज 10 दिन के समय के अंतराल के बाद ही रामलाल के भव्य दर्शन शुरू हो जाएंगे. अयोध्या के बाजार पूरी तरह से सज चुके हैं और हर तरफ राम का ही नाम और रंग दिखाई दे रहा है. राम मंदिर और हनुमानगढ़ी के आसपास के बाजार में चाहे राम के नाम का पटुका हो, वस्त्र कपड़े, मूर्तियां-फोटो आदि की भरमार हर तरफ दिखाई दे रही है. आने वाले श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में इन उत्पादों की खरीदारी भी करते नजर आ रहे हैं.
जब से राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख आई है उसके बाद से ही बाजारों की रौनक बढ़ गई है. अब तो छोटी सी छोटी और बड़ी दुकानों पर भी राम का नाम दिखाई देता है. इसमें सबसे ज्यादा मांग राम नाम के फोटो फ्रेम की है, इसके अलावा मंदिर का मॉडल भी सबसे ज्यादा मात्रा में बिक रहा है. राम की आकृति के लॉकेट और झंडा भी बड़ी तादाद में बिक रहे हैं.
हनुमानगढ़ी मंदिर के बाजार में दुकानदार सुरेश कहते हैं कि राम मंदिर के मॉडल की बिक्री लगातार बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही सबसे ज्यादा मांग जय श्री राम और उनकी आकृति के फोटो फ्रेम की है. इसके अलावा श्रीराम की मूर्ति, राम दरबार और गोल्डन फ्रेम में जड़े श्रीराम की आकृति भी काफी मांग में है. प्राण प्रतिष्ठा का असर बाजार में भी दिख रहा है, ज्यादातर श्रद्धालु इन उत्पादों की मांग कर रहे हैं और अपने साथ याद के तौर पर ले जा रहे हैं.
बाजार के प्रमुख उत्पादों की अगर कीमतों पर नजर डालें तो-
राम लॉकेट 10 से ₹50 राम वस्त्र 50 से ₹200 मंदिर मॉडल 100 से ₹500 राम दरबार 200 से ₹800 रामनामी 100 से ₹300 फोटोफ्रेम 150 से ₹800 चाबी गुच्छे 20 से 100 चादरें 200 से ₹800 राम कुर्ता 250 से ₹800
वहीं दूसरी तरफ अयोध्या में पहुंचे श्रद्धालु और ग्राहक भी बड़ी संख्या में दर्शन के साथ-साथ इन उत्पादों की खरीदारी भी करते नजर आ रहे हैं. आज तक से बातचीत में रेखा शुक्ला ने कहा कि पूरे परिवार के लिए उन्होंने रामनामी वस्त्र लिए हैं और यहां से यादगार के तौर पर मंदिर लेकर जा रहे हैं. अयोध्या में बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं और सभी यहां से कुछ न कुछ लेकर जाना चाहते हैं, इससे वहां की दुकानों और लोगों का भी फायदा हो रहा है.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है. इस पर आरजेडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी का कहना है कि बीजेपी नीतीश कुमार को लुभाने के लिए यह मांग कर रही है.आरजेडी ने यह भी कहा कि यह मांग सिर्फ चुनाव तक के लिए है और चुनाव के बाद बीजेपी का रवैया बदल सकता है. VIDEO
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.