
राधिका आप्टे ने खोली एक्ट्रेसेस की पोल, बोलीं- ब्यूटी के नाम पर बोलती हैं झूठ
AajTak
राधिका आप्टे ने अपने कई दोस्तों पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोग कितने डबल स्टैंडर्ड होते हैं. कितनी एक्ट्रेसेस को उन्होंने देखा है कि जो सोशल मीडिया पर सेल्फ इमेज और पॉजिटिविटी फैलाती हैं, वही असल लाइफ में उम्र और खुद की बॉडी को लेकर पॉजिटिव नहीं हैं.
'बॉडी पॉजिटिविटी' को लेकर अक्सर राधिका आप्टे (Radhika Apte) को खुलकर बात करते देखा गया है. एक्ट्रेस कभी भी अपनी राय या पक्ष को दबाकर रखना प्रिफर नहीं करती हैं. वह जो भी कहना चाहती हैं अपने तरीके से कहती नजर आती हैं. मुद्दों पर अपनी राय रखने से वह घबराती नहीं हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में राधिका आप्टे ने कहा कि वह डिप्रेस्ड महसूस करने लगी थीं, क्योंकि उनके रोल्स को लोग एक ही तरह से देखने लगे थे.
एक्ट्रेस ने खोली पोल राधिका आप्टे ने अपने कई दोस्तों पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोग कितने डबल स्टैंडर्ड होते हैं. कितनी एक्ट्रेसेस को उन्होंने देखा है कि जो सोशल मीडिया पर सेल्फ इमेज और पॉजिटिविटी फैलाती हैं, वही असल लाइफ में उम्र और खुद की बॉडी को लेकर पॉजिटिव नहीं हैं. राधिका आप्टे ने कहा, "मुझे खराब लगता है. कई एक्ट्रेसेस हैं जो बहुत ही खूबसूरत नजर आती हैं. उनमें सच में बॉडी पॉजिटिविटी दिखती हैं. खुद को एम्ब्रेस करती हैं, लेकिन कुछ ऐसी हैं जो नहीं करतीं. बतौर ऑडियन्स, फिल्ममेकर और डायरेक्ट हम जानते हैं, लेकिन हम उन्हें उसी तरह अपना लेते हैं जैसी वे हैं. उनके बारे में कोई कुछ नहीं कहता जो कि गलत है."
राधिका आप्टे ने आगे कहा कि मैं खुद उन फीमेल एक्ट्रेसेस में हूं जो ब्यूटी के मायनों को बदलने की कोशिश में जुटी है. मैं लगातार उन निगेटिव एनर्जी पर काम कर रही हूं जो ब्यूटी को लेकर कही जाती हैं या फिर लोग बोलते हैं. मैं उन लोगों के साथ नहीं रह सकती जो उम्र में बढ़ना ही नहीं चाहते हैं. मैं उन लोगों के साथ बिल्कुल नहीं रह सकती जो लगातार अपनी बॉडी में केवल बदलाव ही होते देखते हैं. उसे ठीक करते रहते हैं. मैं यह नहीं कर पाऊंगी. लोग न जाने खुद से प्यार क्यों नहीं करते हैं. वह खुद को पसंद क्यों नहीं करते हैं. यह बहुत ही निगेटिव एनर्जी लगती है मुझे. इसके बारे में कोई नहीं कहता कुछ. हम बस दिखावे के लिए बॉडी पॉजिटिविटी की बातें करते रहते हैं. सोशल मीडिया पर अच्छी चीजें लिखकर फैन्स को लुभाते रहते हैं.
राधिका आप्टे ने आखिर में कहा कि मैं देखती ही नहीं हूं कि जो चीजें सोशल मीडिया पर शेयर की जाती हैं, उसके सही मायने वह अपनी रियल लाइफ में अपनाते हैं. आप वह कर ही नहीं रहे हो जो आप कह रहे हो. बतौर डायरेक्ट, आप कास्ट करते हो. बतौर प्रोड्यूसर, आपको वह मिल जाता है, जिसके बारे में आप सोचते हो. बतौर ऑडियन्स, आप केयर ही नहीं करते हो. जब आप खुद को ही नहीं अपना रहे हो तो आगे क्या?

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.