
राज कपूर ने गोद में बैठाकर 'मेरा नाम जोकर' की एक्ट्रेस को समझाया था सीन, रंजीत का खुलासा
AajTak
रंजीत ने राज कपूर ने बारे में बात करते हुए बताया कि एक्ट्रेसेज के साथ उनका बर्ताव कैसा था. रंजीत ने बताया कि राज कपूर ने 'मेरा नाम जोकर' की एक एक्ट्रेस को कैसे सीन समझाया था. उन्होंने उस दौर के बॉलीवुड में होने वाली पार्टियों के बारे में भी बात की.
बॉलीवुड में विलेन के रोल में सबसे ज्यादा पॉपुलर हुए नामों में से एक वेटरन एक्टर रंजीत, अब भी ऑडियंस को याद हैं. अपने दौर के सबसे ज्यादा काम करने वाले कलाकारों में से एक रंजीत ने अब इंडस्ट्री के शोमैन राज कपूर को लेकर बात की है. अपनी फिल्मों में एक्ट्रेसेज को बेहद दिलकश अंदाज में पेश करने वाले राज कपूर पर बात करते हुए रंजीत ने बताया कि महिला कलाकारों के साथ वो कैसे पेश आते थे.
राजकपूर के साथ अपनी पहली मुलाकात याद करते हुए रंजीत ने बताया कि कैसे वो उनके ऑफिस में जाने के बाद मंत्रमुग्ध हो गए थे. रंजीत ने बताया कि राज ने अपनी फिल्मों से एक्ट्रेसेज के लाइफ-साइज कटआउट, अपने स्टूडियो में लगा रखे थे. रंजीत ने ये भी बताया कि राज कपूर की पर्सनैलिटी रियल लाइफ में भी वैसी ही थी, जैसी पर्दे पर नजर आती थी. रंजीत ने बताया कि उनकी इस मुलाकात के दौरान, राजकपूर ने उन्हें फिल्म 'मेरा नाम जोकर' से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया था.
रंजीत ने बताया कि राज साहब ने उन्हें उस दौर की एक एल्बम दिखाते हुए बताया था कि वो अपनी हीरोइनों से कैसे बात करते हैं. और सीन समझाते हुए एक्ट्रेस को 'पुत्तर' (बेटी) बुलाना, हमेशा के लिए रंजीत की याददाश्त में दर्ज हो गया.
हीरोइनों से ऐसा था राज कपूर का बर्ताव ANI के साथ इंटरव्यू में रंजीत ने बताया, ''मेरा नाम जोकर' थी ना... उसकी हीरोइन. उन्होंने हमें बताया, 'मेरा नाम जोकर की हीरोइन को गोद में बैठाकर सीन समझाया है. वो फ्लर्ट करने के अंदाज में नहीं करते थे. उन्होंने जब एक्ट्रेस को गोद में बैठने को कहा तो उसे 'पुत्तर' बुलाते थे.'
राज कपूर के डायरेक्शन में बनी 'मेरा नाम जोकर' की कास्ट में कई बड़े-बड़े नाम थे. खुद राज कपूर के साथ फिल्म में ऋषि कपूर, सिमी ग्रेवाल, पद्मिनी, मनोज कुमार और धर्मेंद्र जैसे कलाकारों ने काम किया था.'
बॉलीवुड पार्टियों में आता था अलग मजा रंजीत ने बताया कि उस दौर में बॉलीवुड में होना कैसा लगता था और कैसे सब पार्टी करने उनके घर पर जुट जाते थे. इसी इंटरव्यू में उन्होंने बताया, 'मेरे पेरेंट्स दिल्ली में रहते थे और मैं जुहू में. तो सब शाम में वहां जुट जाते थे. वहां कोई संकोच या फॉर्मेलिटी बिल्कुल भी नहीं थी.' रंजीत ने आगे बताया, 'रीना रॉय परांठे बनाती थीं, परवीन बाब ड्रिंक्स तैयार करती थीं, मौसमी चैटर्जी फिश बनाती थीं और नीतू कपूर भिन्डी बनाती थीं, ऐसा माहौल था.'

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.