
राज कपूर की बेटी से टूटी सगाई, छोड़ी एक्टिंग, कैसे संजय दत्त की बहन के पति बने कुमार गौरव?
AajTak
अपने करियर के साथ-साथ कुमार गौरव को अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी जाना जाता है. क्या आप जानते हैं कि एक समय था जब एक्टर की सगाई राज कपूर की बेटी रीमा कपूर से हुई थी? इतना ही नहीं, उनके संजय दत्त की बहन नम्रता से शादी करने का किस्सा भी काफी दिलचस्प है.
बॉलीवुड में कई कमाल के एक्टर्स ने काम किया है, लेकिन कुमार गौरव जैसे कम ही रहे. हिंदी सिनेमा के लेजेंडरी एक्टर्स में से एक रहे राजेंद्र कुमार के बेटे कुमार गौरव ने इंडस्ट्री में एंट्री फिल्म 'लव स्टोरी' (1981) से की थी. वो रातोरात स्टार बने लेकिन जल्द ही उनका करियर ठप्प भी पड़ गया. इसके बाद उन्होंने फिल्मों से संन्यास लेने का फैसला किया था. अपने करियर के साथ-साथ गौरव को अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी जाना जाता है. क्या आप जानते हैं कि एक समय था जब एक्टर की सगाई राज कपूर की बेटी रीमा कपूर से हुई थी? आज कुमार गौरव के जन्मदिन पर हम आपको उनकी लव लाइफ के बारे में बता रहे हैं.
रीमा कपूर से हुई थी सगाई
कुमार गौरव की जिंदगी कई उतार-चढ़ाव और चौंकाने वाले वाक्यों से भरी हुई है. वो अपने तीन बहन-भाइयों में अकेले थे, जिसने फिल्मों में कदम रखने का फैसला किया. इंडस्ट्री में नाम कमाने के बाद गौरव को काफी पसंद किया जाने लगा था. कुमार गौरव के पिता राजेंद्र की लेजेंडरी एक्टर राज कपूर के साथ अच्छी दोस्ती भी थी. फिर वो समय आया जब दोनों ने मिलकर इस दोस्ती को रिश्तेदारी में बदलने का फैसला किया.
उन्होंने कुमार गौरव और रीमा कपूर की सगाई करने की ठानी. फिर गौरव और रीमा भी एक दूसरे को पसंद करने लगे थे. जल्द ही दोनों की सगाई ग्रैंड अंदाज में की गई. दोनों की सगाई की तस्वीर कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी. इसमें रीमा को पिंक साड़ी पहने देखा जा सकता था. वहीं कुमार गौरव व्हाइट कलर का थ्री पीस सूट पहने थे. ये सगाई तब टूटी जब कुमार गौरव के अपनी को-स्टार विजयता पंडित संग अफेयर की खबर फैली.
को-स्टार से था कुमार गौरव का अफेयर?
अफवाह थी कि कुमार गौरव और विजयता पंडित रिश्ते में हैं और एक दूसरे को लेकर काफी सीरियस हैं. रीमा से सगाई टूटने के बाद लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिया थे कि गौरव, विजयता से शादी करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर ने अपने पिता राजेंद्र कुमार को विजयता संग अपने रिश्ते के बारे में बताया था. राजेंद्र ने विजयता पंडित को अपनी बहू बनाने से साफ इनकार कर दिया था. इसके बाद कुमार गौरव और विजयता पंडित की लव स्टोरी का अंत हो गया था.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.