राज्यपाल आनंदीबेन से मिले CM योगी आदित्यनाथ, 28 या 29 मई को मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें
Zee News
बीते दिनों दिल्ली में वरिष्ठ भाजपा नेताओं और आरएसएस पदाधिकारियों के बीच हुई बैठक में उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह का उपस्थित न होना भी उनकी विदाई की ओर इशारा करता है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. राज्य भाजपा संगठन के साथ ही योगी सरकार के दूसरे मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें लग रही हैं. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मध्य प्रदेश के अपने सभी कार्यक्रम निरस्त कर अचानक लखनऊ पहुंचीं और शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभवन में उनसे मुलाकात की. राजभवन में शपथ ग्रहण की तैयारियां चल रहीं? सूत्रों की मानें तो राजभवन में मंत्रिमंडल विस्तार के लिए तैयारियां हो रही हैं. माना जा रहा है कि 28 या 29 मई को नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समाराेह हो सकता है. पूर्व IAS एके शर्मा का डिप्टी CM बनाए जानें की चर्चाएं तेज हैं. वहीं, यह भी कयासबाजी चल रही है कि वर्तमान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या को फिर से उत्तर प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष बनाया जा सकता है.More Related News