![राजामौली की सबसे महंगी फिल्म है RRR, 336 करोड़ में बनी फिल्म रच पाएगी इतिहास?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202203/jr_ntr_alia_bhatt_ram_charan_1-sixteen_nine.jpg)
राजामौली की सबसे महंगी फिल्म है RRR, 336 करोड़ में बनी फिल्म रच पाएगी इतिहास?
AajTak
आंध्र प्रदेश के मंत्री पेरणी नानी के मुताबिक, RRR का बजट 336 करोड़ है. एक नई रिपोर्ट की मानें तो RRR का यह बजट एक्टर्स और क्रू की सैलरी को हटाने के बाद है. इसका मतलब है कि RRR को डायरेक्टर राजमौली ने अपनी फिल्म बाहुबली 2 के बजट से 100 करोड़ रुपये ज्यादा में बनाया है.
डायरेक्टर एसएस राजमौली की फिल्म RRR इस महीने के अंत में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म के ट्रेलर को खूब पसंद किया गया था. साथ ही एक के बाद एक इसके गाने रिलीज किए जा रहे हैं. RRR को लेकर बज लम्बे समय से बना हुआ है. बताया जा रहा था कि यह राजमौली की सबसे महंगी फिल्म है. अब इस बात की पुष्टि भी हो गई है.
कितना है RRR का बजट?
आंध्र प्रदेश के मंत्री पेरणी नानी के मुताबिक, RRR का बजट 336 करोड़ है. एक नई रिपोर्ट की मानें तो RRR का यह बजट एक्टर्स और क्रू की सैलरी को हटाने के बाद है. इसका मतलब है कि RRR को डायरेक्टर राजमौली ने अपनी फिल्म बाहुबली 2 के बजट से 100 करोड़ रुपये ज्यादा में बनाया है.
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए पेरणी नानी ने कहा, 'हमें RRR के मेकर्स से एक एप्लीकेशन मिली है. उस जानकारी के मुताबिक प्रोड्यूसर्स ने जीएसटी और कास्ट एंड क्रू की सैलरी को हटाकर, फिल्म पर 336 करोड़ रुपये खर्च कर दिया है. जल्द ही ये फाइल मुख्यमंत्री के पास पहुंचेगी और हम मूवी टिकट के दाम बढ़ाने पर विचार करेंगे.' खबर है कि सरकार ने थिएटरों को एक टिकट पर 75 रुपये ज्यादा काटने की अनुमति दी है.
Taslima Nasreen ने देखी The Kashmir Files, 'कश्मीरी पंडितों को मिलने चाहिए उनका हक'
बाहुबली 2 का बजट था इतना