राजस्थान सरकार में मंत्री Shanti Dhariwal के विवादित बोल, 'ब्राह्मणों ने क्या बुद्धि का ठेका ले रखा...'
Zee News
गहलोत सरकार में मंत्री शांति धारीवाल ने अलवर में आयोजित जैन समाज के एक कार्यक्रम में ब्राह्मणों को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों ने क्या बुद्धि का ठेका ले रखा है? कोटा के रिज्ल्ट में 70 प्रतिशत बनिए ही हाते हैं.
अलवर: गहलोत सरकार में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) एक बार फिर विवादित बयान देकर सुर्खियों में आ गए हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो ब्राहमण समाज पर विवादित बयान दे रहे हैं. वीडियो में वे कोटा के कोचिंग इंस्टिट्यूट के रिजल्ट की जाति के आधार पर तुलना कर रहे हैं और बोल रहे हैं, 'क्या बुद्धि का ठेका ब्राह्मणों ने ले रखा है?' धारीवाल ने आगे कहा, 'मैं उन ब्राह्मणों से कहता हूं. यार तुमने अगर बुद्धि का ठेका ले रखा है तो मेरे यहां कोटा के कोचिंग इंस्टिट्यूट हैं, वो देशभर में प्रसिद्द हैं, उनका जो रिजल्ट आता है उनमें 100 में से 70 आदमी बनिया कैसे आता है. तुम लोग कैसे पीछे रह जाते हो. उसका जवाब नहीं है उनके पास. आप उठाके देख लेना रिजल्ट में या तो मित्तल मिलेगा, या जैन मिलेगा या अग्रवाल मिलेगा. इस तरह के नाम मिलेंगे आपको.'More Related News