राजस्थान रॉयल्स के कप्तान सैमसन पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना, जानिए वजह
Zee News
तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने आखिरी ओवर में निकोलस पूरण और दीपक हुड्डा के विकेट लिये और सिर्फ एक रन दिया.
नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) पर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिये 12 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है. बता दें कि राजस्थआन रॉयल्स ने मंगलवार को इस मैच में दो रन से रोमांचक जीत दर्ज की.
तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने आखिरी ओवर में निकोलस पूरण और दीपक हुड्डा के विकेट लिये और सिर्फ एक रन दिया. आईपीएल ने बयान में कहा, "राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गये आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर रफ्तार के लिये जुर्माना किया गया है."
Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?