राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा के परिसरों पर ED की छापेमारी, सीएम गहलोत के बेटे को भी समन
Zee News
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राजस्थान में कथित परीक्षा पत्र लीक मामले की धन शोधन की जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और महवा विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार ओमप्रकाश हुडला के परिसरों पर छापे मारे. वहीं प्रवर्तन निदेशालय ने फेमा मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को तलब किया है.
नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राजस्थान में कथित परीक्षा पत्र लीक मामले की धन शोधन की जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और महवा विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार ओमप्रकाश हुडला के परिसरों पर छापे मारे. वहीं प्रवर्तन निदेशालय ने फेमा मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को तलब किया है.
बिहार में मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने शनिवार को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार सियासी हमला बोला. राजद नेता के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'थका हुआ मुख्यमंत्री' बताए जाने पर सदा ने पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने ही तेजस्वी यादव को दो बार डिप्टी सीएम बनाया, उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए.