राजस्थान: गहलोत सरकार ने लॉकडाउन के नियमों में किए बदलाव, जारी की नई गाइडलाइंस
AajTak
कोरोना वायरस के मामलों में कमी के बाद राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने लॉकडाउन की नई गाइडलाइंस जारी की है. सूबे में अब रेस्टोरेन्ट्स द्वारा होम डिलीवरी की सुविधा रात्रि 10:00 बजे तक जारी रहेगी. नई गाइडलाइंस 16 जून से प्रभावी रहेंगी.
कोरोना वायरस के मामलों में कमी के बाद राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने लॉकडाउन की नई गाइडलाइंस जारी की है. सूबे में अब रेस्टोरेन्ट्स द्वारा होम डिलीवरी की सुविधा रात्रि 10:00 बजे तक जारी रहेगी.रेस्त्रां संचालकों को बैठाकर खिलाने की सुविधा सोमवार से शनिवार प्रातः 09:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक रेस्त्रां की बैठक व्यवस्था का 50 प्रतिशत के साथ अनुमत होगा. नई गाइडलाइंस 16 जून से प्रभावी होगी. वहीं, टेक अवे की सुविधा सोमवार से शनिवार प्रातः 06:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक के लिए ही जारी रहेगी.शहर में संचालित मिनी बसों के संचालन की अनुमित प्रातः 05:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक ही होगी. इस दौरान किसी भी यात्री को खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी. कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करते हुए मेट्रो रेल सेवा की अनुमति होगी.गौतम अडानी एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि उन पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को करोड़ों रुपये की रिश्वत देने का आरोप है. इस मामले पर NSUI ने भी प्रदर्शन किया है. इस मुद्दे ने राजनीतिक और व्यावसायिक जगत में खलबली मचा दी है, जिसमें भ्रष्टाचार और व्यापारिक नैतिकता के सवाल शामिल हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?