
राजनीति में कंगना की एंट्री कंफर्म, BJP से चुनाव लड़ेंगी, एक्ट्रेस के पिता बोले- भगवान की कृपा रही तो...
AajTak
फिल्मों की धाकड़ क्वीन कंगना रनौत अब राजनीति में भी छाने को तैयार हैं. कंगना 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ेंगी. इस बात पर उनके पिता ने भी मुहर लगा दी है. हालांकि, अभी कंफर्म नहीं हुआ है कि एक्ट्रेस को टिकट कहां से मिलेगा.
Lok Sabha Elections 2024: फिल्मों में अपने धाकड़ अंदाज और दमदार एक्टिंग से तहलका मचाने वाली कंगना रनौत अब राजनीति के मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. कंगना को लेकर लंबे समय से ऐसी चर्चा हो रही थी कि वो लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. अब इन खबरों को एक्ट्रेस के पिता अमरदीप रनौत ने कंफर्म कर दिया है. यानी अब ग्लैमर वर्ल्ड की क्वीन पॉलिटिक्स में भी ढंका बजाती दिखने वाली हैं.
चुनावी मैदान में उतरेंगी कंगना
जानकारी के मुताबिक, कंगना रनौत के पिता अमरदीप रनौत ने ये साफ कर दिया है कि एक्ट्रेस चुनाव तो लड़ेंगी, लेकिन सिर्फ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट पर ही वो चुनावी मैदान में उतरेंगी. हालांकि, वो कहां से चुनाव लड़ेंगी इस बात को पार्टी ही तय करेगी.
कंगना रनौत ने कुछ दिन पहले गुजरात के द्वारका में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि अगर भगवान की कृपा रही तो वह जरूर चुनाव लड़ेंगी. इसके बाद से ही कंगना के राजनीति में आने को लेकर खबरों का बाजार गर्म हो गया था. अभी हाल ही में कंगना ने बिलासपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम में भी शिरकत की थी. उसके बाद वो मनाली अपने घर चली गई थीं.
जेपी नड्डा से कंगना की मुलाकात
वहीं, दो दिन पहले ही कंगना ने कुल्लू में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (J. P. Nadda) से भी मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद कंगना के चुनाव लड़ने की चर्चाओं ने और तेजी पकड़ ली थी. इसी बीच अब कंगना के पिता अमरदीप रनौत ने मीडिया को बयान देकर यह कंफर्म कर दिया है कि उनकी बेटी चुनाव लड़ने जा रही हैं और वह भाजपा के ही टिकट पर चुनाव लड़ेंगी. लेकिन टिकट कहां से देना यह पार्टी ही तय करेगी.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.