
राजनीति में एंट्री लेंगी भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, जॉइन करेंगी प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी
AajTak
अपनी मधुर आवाज और बेहतरीन एक्टिंग के लिए मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का परचम अब राजनीति के मंच पर भी लहराता दिखाई देगा. सोमवार दोपहर 3 बजे राजनीतिक मास्टर माइंड माने जाने वाले प्रशांत किशोर उन्हें सदस्यता दिलवाएंगे. ये फैसला अक्षरा ने पीके से मुलाकात के बाद ही लिया है. अक्षरा से पहले भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह भी राजनीति में जाने की इच्छा जता चुके हैं.
भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह अब राजनीति में कदम रखने जा रही हैं. एक्ट्रेस अब सिंगिंग और एक्टिंग के साथ-साथ पॉलिटिक्स में भी अपना दमखम दिखाएंगी. आजतक से बातचीत में अक्षरा ने ये कन्फर्म किया है कि वो प्रशांत किशोर से हाथ मिलाएंगी और उनकी पार्टी जन सुराज का दामन थामेंगी. इस खबर ने भोजपुरी इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है.
पॉलिटिक्स में अक्षरा सिंह
अपनी मधुर आवाज और बेहतरीन एक्टिंग के लिए मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का परचम अब राजनीति के मंच पर भी लहराता दिखाई देगा. खबरों की मानें तो, सोमवार दोपहर 3 बजे राजनीतिक मास्टर माइंड माने जाने वाले प्रशांत किशोर उन्हें अपनी पार्टी की सदस्यता दिलवाएंगे. ये फैसला अक्षरा ने पीके से मुलाकात के बाद ही लिया है. एक्ट्रेस इस बार के लोकसभा चुनाव में भी अपना भाग्य आजमा सकती है. अक्षरा, सोमवार की दोपहर 3:00 बजे पटना के पाटलिपुत्र स्थित जन सुराज के प्रधान कार्यालय में पार्टी जॉइन करेंगी.
अक्षरा के पिता विपिन सिंह उर्फ इंद्रजीत सिंह ने इंटरव्यूज में इस खबर को कन्फर्म करते हुए ये कहा किया है कि 'यह पार्टी नहीं है, एक अभियान है जो देश और बिहार के लिए कुछ करने का जज्बा प्रदान करता है. मेरी बेटी ने इच्छा जाहिर की तो हमने भी हां कर दिया. अब हमारी बेटी प्रशांत किशोर के अभियान में जुड़ी है तो हमारा पूरा परिवार उनके साथ है.'
पवन ने भी जाहिर की थी इच्छा
हालांकि भोजपुरी इंडस्ट्री से अक्षरा सिंह ऐसी पहली कलाकार नहीं हैं जिसने राजनीति की ओर रुख किया हो. हाल ही में पवन सिंह ने भी पॉलिटिक्स जॉइन करने का हिंट दिया था. उन्होंने News18 को दिए इंटरव्यू में कहा था कि मैं आरा से चुनाव लड़ने के लिए तैयार बैठा हूं बस इंतजार है मौका मिलने का. मैं राजनीति में आने के लिए काफी एक्साइटेड हूं. उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात भी की थी.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.