राजगढ़ में BJP की प्रदेश स्तरीय बैठकः पूर्व ऊर्जा मंत्री का तंज- कल होगी विधायक खरीदने की ट्रेनिंग
Zee News
अपने कार्यकर्ताओं की इस बैठक में किसानों की सूची भी लेते आना. वह देखना चाहते हैं कि मामाजी कल किस-किस किसान के खेत में जाकर कितनों की फसल के लिए लड़ते हैं.
मनोज जैन/राजगढ़ः मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में 8 सितंबर को बीजेपी की प्रदेश स्तरीय बैठक पर सियासत गरमाई हुई है. पार्टी के कई दिग्गज नेता इसमें शामिल होंगे. उससे पहले ही खिलचीपुर विधायक और पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने बीजेपी की बैठक पर हमला बोल दिया. कांग्रेस नेता ने कहा कि यहां खेत-खलिहान की बातें तो होंगी नहीं, उन्हें लगता है, विधायक कैसे खरीदे जाएं, कैसे और लोगों को प्रलोभन दिए जाएं, इस मुद्दे पर ज्यादा चर्चा होगी. कांग्रेस विधायक ने CM शिवराज सिंह को निशाना बनाते हुए कहा कि मीटिंग में इस बात पर चर्चा होगी कि कैसे जनता की बनी हुई सरकार को नोटों से खरीदकर गिरा दिया जाए. वह भी देखेंगे कि मामा कल की मीटिंग से कितने खेतों में लाइट लगवाते हैं.More Related News