राजकोट के रियल एस्टेट ग्रुप पर छापा, 300 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त
Zee News
CBDT ने एक बयान में कहा, कुल मिलाकर तलाशी और जब्ती अभियान की वजह से विभिन्न असेसमेंट ईयर में 300 करोड़ रुपये से अधिक की छिपी हुई आय का पता चला है, जिसके और बढ़ने की संभावना है.
नई दिल्ली: आयकर विभाग (Income Tax) ने गुजरात के राजकोट की एक प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी के 40 से अधिक परिसरों पर छापेमारी के बाद 300 करोड़ रुपये से अधिक के कथित काले धन (Black Money) का पता लगाया है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBDT) ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा, 'मंगलवार को छापेमारी की गई और कंपनी के करीब 40 परिसरों की तलाशी में 6.40 करोड़ रुपये नकद और 1.70 करोड़ रुपये के जेवर जब्त किए गए. तलाशी के दौरान मिले 25 लॉकरों पर रोक लगा दी गई है.' CBDT ने एक बयान में कहा, 'कुल मिलाकर तलाशी और जब्ती अभियान की वजह से विभिन्न मूल्यांकन वर्षों में 300 करोड़ रुपये से अधिक की छिपी हुई आय का पता चला है, जिसके और बढ़ने की संभावना है.'More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?