
राघव जुयाल: डांस शो में छाया देहरादून का लड़का, स्लो मोशन करने छाया, अब सलमान के साथ दिखेगा
AajTak
राघव के टैलेंट को दुनिया पहचान चुकी थी. इसलिए डांस इंडिया डांस के बाद उन्हें सोनाली केबल फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने का मौका मिला. हालांकि, फिल्म से उन्हें ज्यादा सक्सेस नहीं मिली. इसके बाद राघव को उनके गुरु रेमो डिसूजा का सपोर्ट मिला. अब वो सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं.
'राघव जुयाल' इस नाम को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है. रियलिटी शो हो या बॉलीवुड फिल्म, वो हर जगह छाए रहते हैं. वहीं अब राघव सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से धमाल मचाने आ रहे हैं. एक कॉमन मैन से लेकर स्टार बनने तक, राघव ने काफी लंबा सफर तय कर लिया है. आइए अब इनके बारे में थोड़ा डिटेल में बात कर लेते हैं.
डांस रियलिटी शो से मिली पहचान 2013 में राघव जुयाल ने Zee TV के शो 'डांस इंडिया डांस सीजन 3' में हिस्सा लिया था. शो के ऑडिशन पर उन्होंने स्लो मोशन में परफॉर्मेंस दी और जजेज को इंप्रेस कर डाला. खासकर गीता कपूर को. गीता ने उन्हें अपनी टीम में आने का मौका दिया और यहीं शुरू हुई राघव की जर्नी.
ऑडिशन में राघव स्लो मोशन का जादू दिखाकर शो का हिस्सा बन गए. पर वो प्रोफेशनल डांसर नहीं थे. इसलिए उनके आगे की जर्नी काफी मुश्किल होने वाली थी. 'डांस इंडिया डांस' में राघव को टक्कर देने के लिए पहले से ही कई कंटेस्टेंट मौजूद थे. यही वजह थी कि वो बीच शो से आउट हो गए. डांस के प्रति राघव का जुनून उन्हें दोबारा शो में खींच लाया. मिथुन चक्रवर्ती के अप्रूवल पर उन्होंने दमदार तरीके से 'डांस इंडिया डांस सीजन 3' के मंच पर कमबैक किया.
नहीं बन पाए विनर कमबैक के बाद डांस रियलिटी शो के मंच पर सभी को अलग राघव को देखने को मिला. पर तमाम कोशिशों और ट्रेनिंग के बावजूद वो शो के विनर नहीं बन पाए. राघव DID 3 के सेकेंड रनर अप थे. खैर, उनकी लाइफ एक रियलिटी शो तक सीमित नहीं थी.
कोरियोफर और होस्ट बनकर किया एंटरटेन राघव भले डांस रियलिटी शो नहीं जीत पाए. पर उन्होंने अपने टैलेंट को साबित करने का कोई मौका नहीं छोड़ा. राघव ने बतौर कोरियोग्रोफर 'डांस के सुपरकिड्स' और 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर 2' में हिस्सा लिया. उन्होंने ना सिर्फ कैप्टन बनकर बच्चों को डांस सीखाया, बल्कि विनर बनकर बाहर भी निकले.
इसके बाद राघव को टेलीविजन पर 'डांस प्लस', 'नच बलिए' और 'डांस इंडिया डांस सुपर मॉम' जैसे शोज का होस्ट बनने का मौका मिला. उन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी 7' में बतौर कंटेस्टेंट भी हिस्सा लिया था.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.