
राखी सावंत को गुंडे ने दी किडनैप करने की धमकी, बोलीं- उससे बचने को रचाई फटाफट शादी
AajTak
एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग भी अच्छी-खासी है और इसका उदहरण तब सामने आया जब एक्ट्रेस को बिग बॉस 14 में फैंस का जबरदस्त सपोर्ट मिला. मगर एक्ट्रेस का जीवन संघर्षों से भरा रहा है. हालिया इंटरव्यू में राखी सावंत ने अपनी कंट्रोवर्शियल मैरिज और फाइनेंशियल कंडिशन के बारे में खुलकर बातें कीं.
एंटरटेनमेंट जगत में ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत इंडस्ड्री में अपने यूनिक नेचर और बिंदाज अंदाज के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस करीब 2 दशक से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. वे इस दौरान, कई सारे बड़े फिल्म और टीवी प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रही हैं. उनके आइटम नंबर्स को भी काफी पसंद किया गया है. एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग भी अच्छी-खासी है और इसका उदहरण तब सामने आया जब एक्ट्रेस को बिग बॉस 14 में फैंस का जबरदस्त सपोर्ट मिला. मगर एक्ट्रेस का जीवन संघर्षों से भरा रहा है. हालिया इंटरव्यू में राखी सावंत ने अपनी कंट्रोवर्शियल मैरिज और फाइनेंशियल कंडिशन के बारे में खुलकर बातें कीं. टेली चक्कर को दिए गए इंटरव्यू में राखी सावंत से उनके मैरिज स्टेटस के बारे में पूछा गया कि ये शॉर्टेड है, कॉम्प्लिकेटेड है या फिर अभी कोई बड़ा फैसला लेना है. इसका जवाब देते हुए राखी सावंत ने कहा कि- तीनों का मिश्रण है. मगर मेरे हसबेंड रितेश ने मुझसे कहा है कि वे मेरे साथ रहना चाहते हैं. मगर क्योंकि कोरोना से दुनियाभर में हालात बुरे हैं इसलिए वे मुझसे मिलने नहीं आ सकते हैं. मैं इंतजार कर रही हूं. मुझे जीसेज पर पूरा भरोसा है. मैंने उनसे कोई फेक मैरिज नहीं की है. मैं ये बर्दाश्त नहीं कर सकती कि वे किसी और महिला के साथ भी रहें. जब उन्होंने मुझसे शादी की थी तब वे पहले से शादीशुदा थे और पिता भी बन गए थे. उन्होंने मुझे धोका दिया. मगर मैंने सब कुछ उन्हीं पर छोड़ दिया है कि उन्हें किसे चुनना है. फैसला उन्हीं को लेना है.
अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.