राकेश टिकैत की चेतावनी: मांगें नहीं मानी गईं तो होगा बड़ा आंदोलन, 10 साल भी चलाना पड़े तो चलाएंगे
Zee News
राकेश टिकैत ने कहा कि 26 अक्टूबर को भारतीय किसान यूनियन लखनऊ में बहुत बड़ी पंचायत करने जा रही है. हमारी मांग रहेगी कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का इस्तीफा लिया जाए और गिरफ्तार करके आगरा जेल में बंद किया जाए.
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के वार्षिक सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन था. इसमें बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (BKU Spokesperson Rakesh Tikait) ने भी शिरकत की. इस मांगलिक कार्यक्रम के मौके पर भी टिकैत राजनीतिक चर्चा करना नहीं भूले. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि देश का किसान 2024 में नरेंद्र मोदी सरकार को 10 में से 0 नंबर देगा.
अगर 2024 तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने रह गए तो देश बिक जाएगा: टिकैत उन्होंने केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों (Center's Farm Laws) को फिर से काला कहा. राकेश टिकैत ने कहा कि अगर 2024 तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने रह गए तो देश बिक जाएगा. कोयले की कमी के कारण उत्पन्न ऊर्जा संकट पर राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने बिजली उत्पादन को भी प्राइवेट हाथों में देने की तैयारी कर ली है, जिसके बाद दरों में तेजी से बढ़ोतरी की जाएगी, ₹7 यूनिट बिजली के दाम बढ़ाकर ₹15 प्रति यूनिट कर दिए जाएंगे.