
रवि किशन ने ऐसा क्या कहा, जो खत्म हुआ पवन सिंह-खेसारी का झगड़ा, हो गया खुलासा
AajTak
भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के बीच का झगड़ा खत्म हो गया है. दोनों की दोस्ती एक्टर रवि किशन ने करवाई है. आजतक संग बातचीत में रवि किशन ने बताया कि उन्होंने खेसारी और पवन की दोस्ती करवाने का फैसला आखिर क्यों किया.
भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के बीच का झगड़ा खत्म हो गया है. रविवार का दिन भोजपुरी सिनेमा के लिए ऐतिहासिक. रविवार को एक अवॉर्ड शो में दोनों सुपरस्टार्स ने एक दूसरे को गले लगाकर विवाद को खत्म कर दिया. दोनों की दोस्ती सीनियर एक्टर रवि किशन ने करवाई. पवन और खेसारी की सुलह से पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री में खुशी का माहौल है. इस बीच रवि किशन ने आजतक से बात की.
रवि किशन ने क्यों करवाई दोस्ती?
रवि किशन ने बताया कि उन्होंने खेसारी और पवन की दोस्ती करवाने का फैसला आखिर क्यों किया. उन्होंने कहा, 'छोटे भाई हैं हमारे. मेरे सारे जूनियर हैं. मुझे लगा कि इन दोनों के बीच में चल रहा था मन-मुटाव. तमाशा न बने भोजपुरी सिनेमा का. हमने इतनी मेहनत करके यहां पर बनाया, मैंने इसपर तपस्या की है. फिर वो लोग बहुत मानते हैं मुझे. हमारी बात का सम्मान करते हैं और दोनों अलग-अलग बैठे थे. हम दोनों को बुलाए. दोनों आए तो दोनों का हाथ मिलवाया. गले मिलवाया.'
एक्टर ने आगे बताया, 'मैंने उन्हें कहा कि मुट्ठी साथ में रहती है तो लोग तोड़ नहीं पाएंगे. अलग रहोगे तो उंगली तोड़ सकते हैं. फिल्मफेयर जैसा एक प्लेटफॉर्म मिल गया आप लोगों को. भोजपुरी इंडस्ट्री कितनी बड़ी होती जा रही है. आप लोगों के साथ और बड़ी हो जाएगी. इसको बड़ा करें आप लोग. सबने मेरी बात का सम्मान किया और गले मिले. दोनों की लड़ाई और जात बिरादरी ध्वस्त हो गया. कलाकार की कोई बिरादरी नहीं होती. और आज सब जगह पर बहुत सम्मान हो रहा है.'
खेसारी और पवन सिंह ने रवि किशन की बात मान ली. इसपर रवि ने कहा, 'प्यार करते हैं वो लोग हमको. उनको पता है कि भैया का कोई इसमें मतलब नहीं था. तो मतलब लोग उसमें आग लगाते हैं. शिव भक्त आदमी हूं, सावन का महीना है तो, मैं तो आपको शांत ही करूंगा.'
क्या पवन-खेसारी के फैंस हुए नाराज?

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.