
रवि किशन की वजह से बिगड़ा शिवानी का खेल? बोलीं- अच्छा कर सकती थी लेकिन...
AajTak
रवि किशन ने शिवानी को सलाह देते हुए कहा था- तुम उड़ता तीर ले लेती हो, तुम बहुत तेज बात करती हो. तुम्हारा बर्ताव गांव को शर्मसार कर सकता है. बिग बॉस से बाहर आने के बाद अब शिवानी ने रवि किशन के कमेंट का जवाब दिया है.
कानपुर की रहने वाली शिवानी कुमारी का बिग बॉस ओटीटी सीजन से सफर खत्म हो चुका है. फिनाले से चंद दिन पहले शिवानी बिग बॉस हाउस से बाहर हो चुकी हैं. शो से बाहर निकलने के बाद वो इंटरव्यूज में शो से जुड़ी छोटी से छोटी बात शेयर करती नजर आ रही हैं. उन्होंने रवि किशन के कमेंट पर भी चुप्पी तोड़ी है. जानते हैं कि भोजपुरी अभिनेता-नेता रवि किशन को लेकर यूट्यूबर ने क्या कहा.
शिवानी का रवि किशन को जवाब शिवानी कुमारी ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली, तो ऐसा लगा कि वो मनीषा रानी की तरह देसी अंदाज में जनता को खूब एंटरटेन करेंगी. पर शो शुरू होने के बाद तमाम लोगों को शिवानी की तीखी आवाज चुभने लगी. यहां तक कि घर के अंदर कई कंटेस्टेंट्स ने भी उन्हें उनकी लाउड टोन सुधारने के लिए कहा. वीकेंड का वार पर जब रवि किशन आए, तो उन्होंने भी शिवानी को उनकी गलतियों के लिए टोका.
रवि किशन ने शिवानी को सलाह देते हुए कहा था- तुम उड़ता तीर ले लेती हो, तुम बहुत तेज बात करती हो. तुम्हारा बर्ताव गांव को शर्मसार कर सकता है. फिल्मीबीट को दिए इंटरव्यू में शिवानी ने रवि किशन की बातों का जवाब देते हुए कहा- उस वक्त लगा कि मुझे अपने बर्ताव में सुधार की जरुरत है. लेकिन अब लगता है कि मैं गलत नहीं थी. अगर रवि भैया मुझे उस समय ये कहते कि शिवानी तुम अच्छा कर रही हो, लेकिन कुछ चीजों को लेकर केयरफुल रहो. तो शायद मैं शो में और अच्छा प्रदर्शन कर सकती थी. अब देखते हैं कि शिवानी के कमेंट पर रवि किशन किस तरह रिएक्ट करते हैं.
कब है फिनाले? बिग बॉस का फिनाले 2 अगस्त को है. रणवीर शौरी, सना मकबूल, कृतिका मलिक, साई केतन और नैजी फिनाले में अपने जगह बनाने में कामयाब रहे. कई रिपोपर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यूट्यूबर अरमान मलिक और लवकेश कटारिया ट्रॉफी के बेहद नजदीक आकर शो से आउट हो चुके हैं. इसके बाद अब देखना होगा कि रणवीर, सना , कृतिका, साई और नैजी में इस सीजन बिग बॉस का विनर कौन बनता है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.