रमजान के आखिरी रोजे पर बदला Urfi Javed का लुक, सिर पर दुपट्टा-सूट में आईं नजर
AajTak
उन्होंने सिर पर फ्लावर प्रिंटेड दुपट्टा लिया हुआ है. खुली जुल्फों को लहराते हुए उर्फी कैमरे पर स्माइल कर रही हैं. उनके चेहरे पर खुशी झलक रही है. इस वीडियो में उर्फी ने पाकिस्तानी सिंगर अली सेठी का गाना 'चांदनी रात' ऐड किया है. इसी गाने पर उन्होंने अपना कैप्शन भी दिया है.
उर्फी जावेद ने अपने फैशन के अलावा मजहबी बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियां बटोरी है. उन्होंने ये भी कहा है कि वे इस्लाम में यकीन नहीं रखती हैं और किसी धर्म का अनुसरण नहीं करती हैं. उर्फी भले ही अपने मजहब के नियम-कानून ना मानें पर वे त्यौहार के मौके पर खुद को उस हिसाब से संवारना नहीं भूलती हैं. उन्होंने रमजान के आखिरी रोजे पर ट्रेडिशनल कपड़ों में अपना एक वीडियो शेयर किया है.
उर्फी इस वीडियो में कुछ लोगों के साथ खाने के लिए बैठी नजर आ रही हैं. उन्होंने सिर पर फ्लावर प्रिंटेड दुपट्टा लिया हुआ है. खुली जुल्फों को लहराते हुए उर्फी कैमरे पर स्माइल कर रही हैं. उनके चेहरे पर खुशी झलक रही है. इस वीडियो में उर्फी ने पाकिस्तानी सिंगर अली सेठी का गाना 'चांदनी रात' ऐड किया है. इसी गाने पर उन्होंने अपना कैप्शन भी दिया है.
Khesari Lal Yadav controversy: 'मेरे परिवार को कुछ हुआ तो जिम्मेदार होगी बिहार पुलिस', नाराज खेसारी लाल की CM नीतीश कुमार से गुहार
उर्फी लिखती हैं- 'मुझे नहीं पता कि मैंने क्यों इसे अपलोड किया पर मुझे इस गाने से प्यार है. जिन्होंने ये गाना चांदनी रात नहीं सुनी मुझे बाद में थैंक्यू बोल लीजिएगा. और हां, ये बहुत ही कम बार देखा गया है. मैं तो अपनी शादी में इस गाने के बगैर शादी नहीं करूंगी.'
उर्फी ने तो गाने पर फोकस किया है, पर यूजर्स की नजरें तो उनके कपड़ों पर टिक गई है. एक यूजर ने लिखा- 'आज तो कपड़ों में नजर आ रही है.' किसी ने 'माशाल्लाह' लिखा तो किसी ने उर्फी की स्माइल को क्यूट बताया. एक बात तो जरूर है इस वीडियो पर उर्फी शायद पहली बार ट्रोल नहीं हुई हैं.
Mithun Chakraborty को क्या हुआ? अस्पताल में हुए एडमिट, बेटे ने दिया हेल्थ अपडेट प्लास्टिक फेब्रिक से बनाया कॉरसेट टॉप
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.