
रणवीर सिंह के साथ डॉन 3 में नजर आएंगे इमरान हाशमी, निभाएंगे विलेन का किरदार
AajTak
फरहान अख्तर अब रणवीर सिंह के साथ अपनी 'डॉन' फ्रैंचाइजी को आगे बढ़ाने जा रहे हैं. पिछले साल ही 'डॉन 3' की अनाउंसमेंट सामने आई थी, अब फिल्म से जुड़ी एक एक्साइटिंग जानकारी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि इमरान हाशमी भी 'डॉन 3' का हिस्सा हो सकते हैं.
बॉलीवुड फैन्स लंबे समय से जिस एक सीक्वल पर अपडेट का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे, उसमें से एक थी 'डॉन 3'. फरहान अख्तर के डायरेक्शन वाली इस फ्रैंचाइजी में लोग शाहरुख को, डॉन के रोल में देखने का इंतजार एक दशक से भी ज्यादा वक्त से कर रहे थे. मगर पिछले साल ही ये अनाउंसमेंट सामने आई कि अब रणवीर सिंह, डॉन के रोल में नजर आने वाले हैं.
लोगों को शाहरुख का 'डॉन 3' में न लौटना तो जरूर खल रहा है, मगर ये भरोसा भी जता रहे हैं कि इस किरदार को रणवीर सिंह की एक्टिंग रेंज और उनका स्वैग बहुत जमेगा. 'डॉन 3' पर काम जारी है और अब फिल्म से जुड़ी एक दिलचस्प अपडेट सामने आ रही है. 'डॉन 3' की कास्ट में एक और दमदार एक्टर नजर आ सकता है, जिसकी चर्चा इस समय जोरों पर है.
'डॉन 3' में आ रहा है टाइगर का दुश्मन! न्यूज़ 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये चर्चा गर्म है कि इमरान हाशमी 'डॉन 3' की कास्ट का हिस्सा होने वाले हैं. इतना ही नहीं, कहा ये भी जा रहा है कि फिल्म में वो विलेन का किरदार निभाने वाले हैं. यानी फैन्स एक लिए एक्साइटिंग खबर ये है कि उन्हें बड़े पर्दे पर रणवीर सिंह और इमरान हाशमी की टक्कर देखने को मिल सकती है.
हालांकि, इस खबर को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं सामने आई है. मगर हाल ही में इमरान को फरहान अख्तर के ऑफिस से निकलते हुए स्पॉट किया गया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में इमरान, फरहान के ऑफिस के बाहर नजर आ रहे हैं. वीडियो में उन्होंने ब्लैक कलर की हुडी स्टाइल स्वेटशर्ट और जींस पहनी है. यहां वो कैमरों के लिए पोज करते और वहां मौजूद फैन्स के साथ मजेदार बातचीत करते नजर आ रहे हैं. इमरान के यहां नजर आने से इस बात की चर्चा को और हवा मिली है कि वो 'डॉन 3' में काम करने के लिए मेकर्स के साथ डिस्कशन में हैं.
फैन्स की बढ़ी एक्साइटमेंट इमरान के इस वीडियो पर कमेन्ट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'आखिरकार डॉन 3 के लिए कुछ अच्छा'. वहीं एक और यूजर ने इमरान और रणवीर के हीरो-विलेन कॉम्बो को फिल्म के लिए 'बेस्ट' बताया.
बता दें, इमरान हाशमी कुछ महीने पहले ही रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में विलेन का रोल करते नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल तो नहीं कर पाई मगर इमरान के काम को फिल्म में बहुत सराहा गया था. 'डॉन 3' में इमरान के काम करने पर कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन भले नहीं आया है, लेकिन अगर फिल्म में वो रणवीर से टक्कर लेते दिखते हैं तो थिएटर्स में ऑडियंस को बहुत मजा आएगा.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.