'रणवीर सिंह की डॉन 3 में करना चाहता हूं काम, फरहान को किया कॉल', बोले राजेश खट्टर
AajTak
राजेश खट्टर शाहरुख खान स्टारर डॉन 2 का भी हिस्सा रहे थे. इंडिया टुडे के साथ बातचीत में, जब हमने उनसे पूछा कि क्या वो डॉन 3 का हिस्सा बनना चाहेंगे, तो खट्टर ने कहा, ''हालांकि डॉन 2 में मेरा किरदार मर गया था, लेकिन डॉन 3 पूरी तरह से एक अलग एरा पर बेस्ड कहानी होने वाली है.
राजेश खट्टर जाने माने एक्टर हैं, वो फिल्म इंडस्ट्री में काफी सालों से एक्टिव हैं. हाल ही में एक्टर ने हॉटस्टार के बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड में रक्तदेव के किरदार के लिए अपनी आवाज दी थी. राजेश खट्टर ने इंडिया टुडे से एक एक्सक्लुसिव बातचीत की और बताया कि उन्हें कोई प्रोजेक्ट पसंद आता है तो वो उसका हिस्सा बनने के लिए खुद से काम मांगने में भी कोई शर्म नहीं करते हैं. राजेश ने फरहान से रणवीर सिंह स्टारर डॉन 3 में रोल के लिए भी बात की थी.
फरहान से मांगा रोल
राजेश खट्टर शाहरुख खान स्टारर डॉन 2 का भी हिस्सा रहे थे. इंडिया टुडे के साथ बातचीत में, जब हमने उनसे पूछा कि क्या वो डॉन 3 का हिस्सा बनना चाहेंगे, तो खट्टर ने कहा, ''हालांकि डॉन 2 में मेरा किरदार मर गया था, लेकिन डॉन 3 पूरी तरह से एक अलग एरा पर बेस्ड कहानी होने वाली है. ये पूरी तरह से अलग कहानी है इसलिए ये मुमकिन है कि मेरे भी इस फिल्म का हिस्सा होने की संभावना हो सकती है. आखिरकार ये बॉलीवुड है और फिल्मों में कुछ भी हो सकता है, यही वजह है कि मैंने फरहान अख्तर को भी फोन किया और उनसे कहा कि मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना चाहता हूं, तो चलिए अभी देखते हैं, क्या होता है.
'कम्पैरिजन गलत है'
डॉन 3 में रणवीर सिंह नए डॉन की भूमिका निभाने वाले हैं. उन्हें शाहरुख खान से बहुत कम्पेयर किया जा रहा है. इस बारे में बात करते हुए राजेश ने कहा, ''तुलनाएं होती ही हैं. जब शाहरुख को डॉन 2 के लिए कास्ट किया गया तो लोगों ने उनकी तुलना अमिताभ बच्चन से की. अब जब रणवीर को कास्ट किया गया तो उनकी तुलना शाहरुख से की जा रही है. लेकिन, ये सब मायने नहीं रखता क्योंकि हर कहानी दूसरे से अलग है. मिस्टर बच्चन ने हम सबका दिल जीत लिया था और शाहरुख ने भी. यही कारण है कि, मुझे विश्वास है कि रणवीर भी बहुत अच्छा काम करेंगे. वो एक अद्भुत अभिनेता हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है कि उनकी और फरहान की जोड़ी कोई ना कोई जादू जरूर दिखाएगी.''
राजेश खट्टर ने डॉन 2, रेस 2 और टेलीविजन सोप ओपेरा 'बेहद' भी की है. बेहद में उन्होंने जेनिफर विंगेट के पिता की भूमिका निभाई थी. राजेश ने बाहुबली के साथ साथ टॉम हैंक्स, जॉनी डेप, टोनी स्टार्क जैसे कई हॉलीवुड एक्टर्स के लिए आवाज दी है. उनके वॉयस ओवर को काफी पसंद किया जाता है. राजेश 'धड़क' फिल्म फेम ईशान खट्टर के पिता हैं.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.