रणबीर कपूर का बच्ची के साथ पुराना ऐड हुआ वायरल, मां बनने के बाद आलिया के बचपन की तस्वीरें शेयर कर रहे फैन्स
AajTak
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अब पेरेंट्स बन चुके हैं, रविवार सुबह आलिया ने मुंबई में एक बेटी को जन्म दिया है और इसके साथ ही फैन्स की खुशी का लेवल जोरदार हो चुका है. सोशल मीडिया पर जहां फैन्स इस कपल पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. वहीं इनके पुराने फोटोज और वीडियोज भी वायरल होने लगे हैं.
बॉलीवुड का कपूर परिवार और भट्ट परिवार आज बहुत खुश है. इसी साल पहले अपनी शादी और साथ में अपनी पहली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के साथ फैन्स को खुश करने वाले रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, अब पेरेंट्स बन चुके हैं. आलिया ने रविवार सुबह मुंबई के एच एन रिलायंस हॉस्पिटल में एक बेटी को जन्म दिया है. सोशल मीडिया पर ये खबर आते ही फैन्स क्रेजी हो गए हैं.
डेटिंग के दिनों से रणबीर और आलिया पर खूब प्यार बरसाने वाली इंटरनेट की जनता, पेरेंट्स बनने के बाद कपल के लिए बहुत खुश है. और लेवल इस खुशी का लेवल ये है कि सोशल मीडिया पर रणबीर और आलिया के तमाम पुराने फोटोज, वीडियोज और इंटरव्यू खूब शेयर किए जा रहे हैं.
रणबीर का बच्ची के साथ ऐड हुआ वायरल एक फैन ने रणबीर कपूर का एक पुराना ऐड वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके साथ एक छोटी बच्ची है. रणबीर ने ये प्यारा सा ऐड कई साल पहले एक बिस्किट कंपनी के लिए किया था. स्काई ब्लू टी शर्ट पहने हुए रणबीर, इस वीडियो में एक बच्ची के साथ खेल रहे हैं, जिसने रंगीन फ्रॉक पहनी हुई है. एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो पर लिखा, 'उन्हें (रणबीर को) बेटी की कितनी चाह थी.'
it just got real 🥺🥺🥺 #RanbirKapoor #AliaBhatt pic.twitter.com/IATPnUYHXR
डैडी बनने की ट्रेनिंग लेते रणबीर ट्विटर पर एक यूजर ने रणबीर का वो वीडियो शेयर किया जिसमें वो 'रविवार विद स्टार परिवार' शो पर हैं. इस वीडियो में 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली, रणबीर को डैडी बनने की ट्रेनिंग दे रही हैं. रणबीर बच्चे को गोद में उठाने की, और उसे बोतल से दूध पिलाना सीख रहे हैं. वीडियो में रणबीर कह रहे हैं 'मुझे तो बेटी ही चाहिए.' इस वीडियो को भी फैन्स सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं.
Bringing this back... because his manifestation worked and he is actually a baby girl's dad 🥺🫶 He is gonna be the best dad i know just look at him in this video 😭❤️#RanbirKapoor | #AliaBhatt pic.twitter.com/zFm22JYMee
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.