रणजी फाइनल में मुंबई की बढ़ी मुसीबत, पहली पारी में बढ़त लेने के करीब पहुंची एमपी
AajTak
मुंबई ने पहली पारी 374 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में एमपी के बल्लेबाजों शुभम शर्मा और यश दुबे ने शानदार शतक जड़ दिए.
रणजी ट्रॉफी 2021-22 के फाइनल मैच में मुंबई और मध्य प्रदेश की टीमें आमने-सामने हैं. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले के तीसरे दिन एमपी के बल्लेबाजों शुभम शर्मा और यश दुबे ने समां बांध दिया. दोनों खिलाड़ियों ने मुंबई के गेंदबाजों का सामना करते हुए शानदार शतक जड़ दिए.
शुभम शर्मा और यश दुबे के बीच दूसरे विकेट के लिए 222 रनों की साझेदारी हुई. इस शानदार पार्टनरशिप की बदौलत एमपी पहली पारी में बढ़त हासिल करने के करीब पहुंच गई है, जो मुकाबले के लिहाज से निर्णायक साबित हो सकता है. शुभम शर्मा 116 रन बनाकर मोहित अवस्थी का शिकार बने.
That 1⃣0⃣0⃣ Feeling! 👏 👏 What a fine 💯 this has been by Yash Dubey in the @Paytm #RanjiTrophy #Final! 👍 👍 #MPvMUM Follow the match ▶️ https://t.co/xwAZ13U3pP pic.twitter.com/3eqSSmbDfm
मुंबई ने बनाए थे 374 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की पहली पारी 374 रनों पर ढेर हो गई. सरफराज खान ने शानदार बैटिंग का नजारा पेश करते हुए 134 रनों की पारी खेली. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 78 और पृथ्वी शॉ ने 47 रनों का योगदान दिया. पृथ्वी शॉ और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 87 रनों की पार्टनरशिप कर शानदार शुरुआत दिलाई थी. एमपी की ओर से गौरव यादव ने चार और अनुभव अग्रवाल ने तीन विकेट चटकाए.
41 बार की चैम्पियन है मुंबई
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.