
यौन उत्पीड़न के आरोपों से टूटा परिवार, जयसूर्या ने तोड़ी चुप्पी- झूठे आरोप लगाना आसान
AajTak
एक पब्लिक स्टेटमेंट रिलीज कर जयसूर्या ने जवाब दिया है और अपने इमोशन्स बयां किए हैं. एक्टर जयसूर्या ने बताया कि वो पिछले एक महीने से अपनी फैमिल के साथ अमेरिका में हैं. वो जल्द ही भारत वापस आएंगे और कानूनी तौर पर जवाब देंगे.
हेमा कमिटी की रिपोर्ट जबसे आई है मलायलम सिनेमा के साथ-साथ हर जगह हड़कंप मच गया है. फेमस एक्टर जयसूर्या पर भी सेक्शुअल हैरेसमेंट के साथ साथ मिसबिहेव करने के भी इल्जाम लगे हैं. इन सब पर एक्टर ने फाइनली अपनी चुप्पी तोड़ी है.
एक पब्लिक स्टेटमेंट रिलीज कर उन्होंने जवाब दिया है और अपने इमोशन्स बयां किए हैं. एक्टर जयसूर्या ने बताया कि वो पिछले एक महीने से अपनी फैमिल के साथ अमेरिका में हैं. वो जल्द ही भारत वापस आएंगे और कानूनी तौर पर जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है. सच जरूर सामने आएगा. बता दें उनके खिलाफ दो मामले दर्ज हैं.
जयसूर्या ने आरोपों से किया इनकार
जयसूर्या ने अपने पब्लिक स्टेटमेंट में कहा- उन सभी का शुक्रिया जिन्होंने मुझे जन्मदिन पर बधाई दी और अपना सपोर्ट शो किया. मैं अपने पर्सनल कमिटमेंट की वजह से फिलहाल बिजी हूं. मेरा परिवार और मैं पिछले एक महीने से अमेरिका में हैं और इस दौरान, मेरे खिलाफ यौन उत्पीड़न के आधार पर दो झूठे आरोप स्वाभाविक रूप से लगाए गए. इसने मुझे, मेरे परिवार और उन सभी को तोड़ दिया है जिन्होंने मुझे करीब से देखा है.
''मैंने कानूनी रूप से इस मामले को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. मेरी लीगल टीम इस मामले से जुड़ी बाकी कार्यवाही की देखभाल करेगी. जिस व्यक्ति में विवेक की कमी होती है, उसके लिए झूठे आरोप लगाना आसान होता है. मैं केवल ये उम्मीद करता हूं कि कोई ये समझे कि उत्पीड़न के झूठे आरोप का सामना करना उतना ही दर्दनाक है जितना कि उत्पीड़न. झूठ हमेशा सच से ज्यादा तेजी से फैलता है, लेकिन मुझे विश्वास है कि सच की जीत होगी.''
कानूनी लड़ाई लड़ेंगे एक्टर

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.